मुंबई के एक होटल में 41 साल के निशांत त्रिपाठी ने अपनी जान दे दी. पुुलिस ने बताया कि इस घटना से पहले निशांत ने अपनी पत्नी अपूर्वा पारीक और उनकी मौसी प्रार्थना मिश्रा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था. पुलिस ने निशांत की पत्नी और मौसी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
'Don't Disturb' लगाकर होटल रूम में दी जान, कंपनी की वेबसाइट पर बीवी को बता गया जिम्मेदार
निशांत त्रिपाठी ने घटना से तीन दिन पहले मुंबई के एक होटल में चेक-इन किया था. उन्होंने अपने कमरे के बाहर 'डू नॉट डिस्टर्ब' का साइन लगा दिया था. जब लंबे समय तक उनके कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तब होटल के स्टाफ ने ‘मास्टर-की’ का इस्तेमाल कर उनके कमरे को खोला. तब निशांत की मौत का पता चला.

इंडिया टुडे से जुड़े दिव्येश सिंह की खबर के मुताबिक, ये घटना शुक्रवार 28 फरवरी की है. वो पालघर जिले के विरार में रहते थे. लेकिन तीन दिन पहले उन्होंने मुंबई के विले वार्ले के सहारा होटल में चेक-इन किया था. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को निशांत ने अपने कमरे के बाहर 'डू नॉट डिस्टर्ब' का साइन लगा दिया था. जिसका उपयोग आमतौर पर ग्राहक अपनी प्राइवेसी के लिए करते हैं.
जब लंबे समय तक उनके कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तब होटल के स्टाफ ने ‘मास्टर-की’ का इस्तेमाल कर उनके कमरे को खोला. तो निशांत की बॉडी बाथरूम में मिली. इसके बाद होटल स्टाफ ने स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी दी.
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि निशांत एनिमेशन इंडस्ट्री में काम करते थे. पुलिस को निशांत की कंपनी की वेबसाइट पर एक लेटर मिला. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और पत्नी की मौसी पर कई आरोप लगाए थे. इन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था.
इसे भी पढ़ें - रेलवे कर्मचारी ने चलती ट्रेन से भर-भर कूड़ा फेंका, लोगों ने टोका तो मुस्कुरा दिया, वीडियो वायरल
निशांत की मां ने लिखा पोस्टNDTV में छपी खबर के मुताबिक, निशांत की मां नीलम चतुर्वेदी एक महिला अधिकार कार्यकर्ता हैं. उन्होंने फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपने बेटे की मौत पर दुख जताया. उन्होंने लिखा,
“आज मुझे लग रहा है कि मैं एक जिंदा लाश हूं. मैंने अपना जीवन महिला अधिकारों और लैंगिक समानता के लिए समर्पित कर दिया था. लेकिन आज मेरा जीवन खत्म हो गया है. मेरा बेटा निशांत मुझे छोड़कर चला गया. मैं अब एक जिंदा लाश बन गई हूं. उसे मेरा अंतिम संस्कार करना था, लेकिन आज 2 मार्च को मैंने अपने बेटे का अंतिम संस्कार किया. मेरी बेटी प्राची ने अपने बड़े भाई का अंतिम संस्कार किया. मुझे और मेरी बेटी को इतने बड़े सदमे को सहने की ताकत दीजिए.”
नीलम ने अपने पोस्ट में बताया कि निशांत का अंतिम संस्कार "ECO-MOKSHA" में कर दिया गया है. उन्होंने स्थानीय एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. उसके आधार पर पुलिस ने BNS की धारा 108 के तहत अपूर्वा और उनकी मौसी प्रार्थना के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
वीडियो: अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में होली मिलन को लेकर क्या विवाद हुआ?