The Lallantop

NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया अरेस्ट, 3 लाख का था इनाम, 11 महीनों से था फरार

NEET Paper Leak के मास्टरमाइंड Sanjeev Mukhiya की गिरफ्तारी के बाद इस मामले से जुड़े कई और राज खुलने की उम्मीद है. साथ ही पेपर लीक से जुड़े कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

post-main-image
नीट पेपर लीक का मुख्य आरोपी संजीव मुखिया गिरफ्तार

NEET पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया (Sanjeev Mukhiya) उर्फ लूटन को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है. 24 अप्रैल की रात को उसकी गिरफ्तारी हुई है. बिहार पुलिस ने उस पर तीन लाख का इनाम घोषित कर रखा था. पेपर लीक मामले की शुरुआती जांच करने वाली बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने संजीव मुखिया को गिरफ्तार किया है. इस मामले की जांच कर रही CBI भी उसकी तलाश में जुटी थी. 5 मई को हुए नीट पेपर लीक के बाद से ही वह फरार चल रहा था.

सगुना मोड़ स्थित अपार्टमेंट से हुई गिरफ्तारी

EOU के एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने बताया कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम काफी दिनों से संजीव मुखिया के पीछे लगी थी. 24 अप्रैल को EOU को सूचना मिली कि पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ स्थित एक अपार्टमेंट में संजीव मुखिया आने वाला है. इस इनपुट के आधार पर छापेमारी की गई. और संजीव मुखिया को गिरफ्तार किया गया. दानापुर पुलिस भी इस पूरे ऑपरेशन में शामिल थी.

नीट पेपर लीक मामले में पहले भी कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पिछले साल मई में झारखंड के देवघर से छह लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इसमें चिंटू नाम के एक व्यक्ति को भी पकड़ा गया था. वह संजीव मुखिया का रिश्तेदार है. संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के बाद इस मामले से जुड़े कई और राज खुलने की उम्मीद है. साथ ही पेपर लीक से जुड़े कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

ये भी पढ़ें - AIIMS पटना के 4 MBBS छात्र गिरफ्तार, NEET पेपर लीक के बड़े खेल का भंडाफोड़ हो गया

संजीव मुखिया नालंदा में कृषि कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर नौकरी करता था. उसकी पत्नी ममता विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी है. संजीव का बेटा शिवकुमार भी पेपर लीक मामले में जेल में बंद है. जनवरी में पटना सिविल कोर्ट ने संजीव के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. कोर्ट ने कहा था कि अगर एक महीने में उसकी गिरफ्तारी नहीं होती है या फिर वह खुद कोर्ट में पेश नहीं होता है तो उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी. 

वीडियो: BPSC के बाद अब NEET Exam में भी धांधली का अंदेशा! हॉस्टल के कमरे में मिले कैश और OMR सीट