The Lallantop

नीरज चोपड़ा ने की शादी, दुल्हन के साथ फोटो भी शेयर किए

Neeraj Chopra Marriage News: नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. रविवार, 19 जनवरी की देर शाम को उन्होंने इसकी जानकारी शेयर की है. साथ में कई फोटो भी डाले हैं.

post-main-image
शादी के बंधन में बंधे नीरज चोपड़ा (तस्वीर : सोशल मीडिया)

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने रविवार, 19 जनवरी को शादी कर ली है (Neeraj Chopra Marriage). नीरज ने इसकी जानकारी एक एक्स पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की." उनके इस पोस्ट पर फैंस बधाई दे रहे हैं.

नीरज चोपड़ा ने रविवार शाम 9:30 बजे एक ट्वीट के जरिए शादी की तस्वीरें शेयर कीं. इसमें उन्होंने ये भी बताया कि उनकी दुल्हन का नाम हिमानी है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है,

“जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की. हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जिसने हमें इस पल तक साथ लाया. प्यार से बंधे हुए, हमेशा खुश रहें.”

बीते दिनों नीरज चोपड़ा लल्लनटॉप के GITN शो में आए थे. उन्होंने इसमें अपनी शादी पर बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि पर्सनल लाइफ में जरूरी नहीं है कि हर चीज सभी को बताकर की जाए. शादी जब भी होनी है. घरवाले तय करेंगे और हो जाएगी. और देखा जाए तो उन्होंने यही किया भी, किसी को खबर नहीं लगी और उन्होंने शादी कर ली.

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा संग शादी के बंधन में बंधी हिमानी मोर खुद भी खिलाड़ी हैं, पिता भी टीम इंडिया के कप्तान थे

लंबे समय से उनका नाम ओलंपिक डबल ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु भाकर के साथ जोड़ा जाता रहा, लेकिन दोनों ने इस बात से कई बार इनकार किया. अगस्त 2024 में अफवाह फैला दी गई कि नीरज चोपड़ा और मनु भाकर रोमैंटिक रिलेशनशिप में हैं और दोनों की शादी होने वाली है. इस बीच इस पूरे मसले पर मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर की प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि अभी उनका परिवार मनु भाकर की शादी के बारे में नहीं सोच रहा है. राम किशन भाकर ने हिंदी अखबार दैनिक भास्कर से कहा था,

"अभी तो मनु बहुत छोटी है. उसकी शादी की उम्र भी नहीं हुई है. हम तो इस बारे में अभी सोच भी नहीं रहे हैं."

इसके बाद नीरज चोपड़ा और मनु भाकर को लेकर नीरज के पिता राम किशन भाकर ने कहा कि मनु की मां तो नीरज को अपने बेटे जैसा मानती हैं. वहीं नीरज चोपड़ा के चाचा ने भी कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा था,

"जिस तरह से नीरज मेडल लेकर आया, वैसे ही सभी देशवासियों को इस बारे में जानकारी मिल गई. वैसे ही शादी होगी तो सबको पता चल जाएगा."

नीरज चोपड़ा ने लगातार अपने प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है. नीरज ने जैवलिन थ्रो में भारत को 2024 पेरिस ओलंपिक्स का एकमात्र सिल्वर मेडल दिलाया था. सिल्वर जीतने के साथ ही नीरज एक से अधिक ओलंपिक्स मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीट्स की लिस्ट में शामिल हो गए. पिछले यानी टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था.

नीरज चोपड़ा को देश में काफी सम्मान भी मिले हैं. उन्हें पद्मश्री, विशिष्ट सेवा मेडल और परम विशिष्ट सेवा मेडल से भी नवाजा गया है.

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में गोल्ड, शादी और 90 मीटर थ्रो को लेकर क्या बताया?