RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने 16 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS Stampede) पर हुई भगदड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कुंभ मेले (Prayagraj Mahakumbh) को 'फालतू' बता दिया. लालू यादव के इस बयान के बाद JDU और BJP के नेताओं ने उनको निशाने पर लेते हुए माफी की मांग की है.
लालू यादव के कुंभ वाले बयान पर NDA का पलटवार, सनातन विरोधी बताते हुए माफी की मांग की
RJD नेता Lalu Prasad Yadav ने Kumbh मेले को लेकर एक बयान दिया. जिसके बाद Bihar में सियासी बवाल मच गया. BJP और JDU ने उनके बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है.

लालू यादव ने नई दिल्ली में हुई भगदड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
कुंभ का कोई मतलब है? फालतू है.
साथ ही उन्होंने भगदड़ में मारे गए परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की भी मांग की. पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने इस हादसे को रेलवे के खराब प्रबंधन का नतीजा बताया है. कुंभ मेले पर लालू यादव के बयान पर NDA नेताओं की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है. BJP नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लालू यादव पर इस घटना को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया. सिन्हा ने कहा,
लालू यादव ने हमेशा सनातन धर्म का अपमान किया है. सनातन धर्म और इसके धर्मगुरुओं के खिलाफ राजद की मानसिकता हमेशा झलकती है. इन लोगों ने तुष्टिकरण के लिए अपने संस्कार को त्याग दिया है.
BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने लालू यादव से इस बयान के लिए माफी की मांग की है. गुरु प्रकाश ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,
कुंभ करोड़ो हिंदुओं की आस्था का विषय है. लालू प्रसाद यादव ने मानवता के सबसे पवित्र समागम पर अभद्र टिप्पणी करके हिंदुओं को भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. उन्हें बिना देर किए माफी मांगनी चाहिए.
वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी लालू यादव को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा,
लालू प्रसाद यादव को ऐसे बयानों से बचना चाहिए था. लेकिन समय-समय पर लोगों की आस्था पर हमला करना उनके चरित्र में हैं. कई समाजवादी नेताओं और उनके परिवारों ने संगम में डुबकी लगाई. क्या यह भी फालतू था?
ये भी पढ़ें - हादसों पर हादसे... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर बोला विदेशी मीडिया, उठाए तीखे सवाल
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई. इनमें से कई लोग बिहार के थे. ये हादसा तब हुआ जब कुछ यात्री फुटओवर ब्रिज से उतरते समय फिसलकर एक दूसरे पर गिर गए.
वीडियो: लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर किया कॉमेंट, मचा बवाल