बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार शूटर शिवकुमार ने पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं. शूटर शिवकुमार उर्फ शिवा ने ही कथित तौर पर बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाई थीं. पुलिस के मुताबिक शिवा ने हमले के वक्त कुल 6 राउंड गोलियां चलाईं थीं, जिनमें से 3 गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगीं थीं. इस हत्याकांड में ऑस्ट्रेलियाई ग्लॉक पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था. पुलिस ने आरोपी शिवकुमार को कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने 8 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
6 गोलियां, 2 हैंडलर, जम्मू मीटिंग, 10 लाख रुपये, बाबा सिद्दीकी मर्डर के मेन शूटर ने सब कबूला!
Baba Siddique Murder Case: पुलिस के मुताबिक शूटर शिवकुमार उर्फ शिवा ने ही बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाईं थीं. शिवा ने हमले के वक्त कुल 6 राउंड गोलियां चलाईं, जिनमें से 3 बाबा सिद्दीकी को लगीं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने रविवार, 10 नवंबर को बहराइच के नानपारा से शिव कुमार को गिरफ्तार किया. उसे यूपी STF और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा. शूटर शिवकुमार बहराइच जिले के गंडारा गांव का रहने वाला है. वह मजदूरी करने महाराष्ट्र गया था. वो पुणे में स्क्रैप का काम करता था. वहीं पास में ही शुभम लोनकर की भी दुकान थी. उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि हत्या लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के इशारे पर हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले सभी को अलग-अलग मोबाइल और सिम दिए गए थे. हत्या के बाद तीनों शूटरों ने जम्मू जाकर वैष्णो देवी मंदिर में मिलने की प्लानिंग की थी.
सभी शूटरों के अलग-अलग हैंडलर थे. धर्मराज कश्यप और शिवा का हैंडलर शुभम लोनकर था. वहीं तीसरे शूटर गुरमेल सिंह का हैंडलर यासीन अख्तर था. पुलिस ने बताया कि शुभम लोनकर ही लॉरेंस बिश्नोई के लिए शूटर अरेंज करता है. शुभम ने ही बाबा सिद्दीकी हत्या में शामिल सभी शूटरों को हथियार और बाकी सामान मुहैया कराया था. शुभम लोनकर ने स्नैप चैट के जरिए अनमोल बिश्नोई से बात कराई थी. उसने शिवकुमार को बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद 10 लाख रुपये देने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें- 'अभी मुख्यमंत्री शिंदे हैं, लेकिन चुनाव के बाद…' अमित शाह ने CM चेहरे को लेकर इशारा कर दिया है
शूटर शिवकुमार के साथ अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव व अखिलेंषेंद्र को गिरफ्तार किया गया था. अन्य चारों पर शूटर शिवकुमार को शरण देने और नेपाल भागने में मदद करने का आरोप है. गिरफ्तार पांचों आरोपियों को यूपी से ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया. जहां मुंबई क्राइम ब्रांच ने इन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद पाटिल के सामने पेश किया. कोर्ट ने सभी को 19 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
वीडियो: बाबा सिद्दीकी केस, लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ी