मुंबई की लोकल ट्रेनों से अक्सर दिल छू लेने वाली कहानियां सामने आती हैं. वजह बनते हैं इनके मुसाफिर, जो कभी एक साथ गाना गाते दिखते हैं तो कभी कोच में किसी के कुत्ता लाने पर भी बुरा नहीं मानते. लेकिन आज की खबर दिल छूने वाली नहीं, डराने वाली है. मुंबई की एक लोकल ट्रेन के महिला कोच में बैठी महिलाएं उस वक्त सकते में आ गई जब एक पुरुष बिना कपड़ों के वहां घुस आया.
मुंबई लोकल ट्रेन के महिला कोच में घुस आया नग्न पुरुष, अफरा-तफरी मच गई, फिर...
Naked man in local train women coach: मुंबई की एक लोकल ट्रेन के महिला कोच में एक शख्स बिना कपड़ों के चढ़ गया. उसको बिना कपड़ों में देखकर महिलाएं चिल्लाने लगीं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इंडिया टुडे से जुड़े मिथिलेश गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक 16 दिसंबर को हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिस ट्रेन में ये वाकया हुआ, वो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से कल्याण जा रही थी. शाम 4 बजे ट्रेन घाटकोपर स्टेशन पर रुकी. उसी समय एक शख्स बिना कपड़ों के महिला कोच में चढ़ गया. उसे देख महिलाएं चिल्लाने लगीं. उन्होंने उसे ट्रेन से उतरने के लिए कहा, लेकिन कथित तौर पर वह नहीं माना. इस पर महिलाओं ने अगले कोच में मौजूद टीटीई को बुलाया. उसने शख्स को ट्रेन से बाहर निकाला. ट्रेन में मौजूद किसी अन्य व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महिला सुरक्षा पर गंभीर सवालये घटना अपनेआप में दुर्लभ है, लेकिन ट्रेन में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है.
- पहला सवाल तो यही कि भीड़भाड़ के बीच बिना कपड़े पहने एक शख्स स्टेशन और ट्रेन में घूम कैसे रहा था?
- ये एसी लोकल ट्रेन है जिसके दरवाजे बंद रहते हैं. फिर कोई इस तरह से ट्रेन में कैसे चढ़ गया, वो भी महिला कोच में?
- लोकल ट्रेनों में महिलाएं भी बड़ी संख्या में यात्रा करती हैं. महिला कोच की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राज्य रेलवे पुलिस (GRP) के जवानों को तैनात किया जाता है. इसके बावजूद यह घटना कैसे हुई?
रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे यात्री संघ की महिला पदाधिकारियों ने इस घटना को संज्ञान में लिया है. उन्होंने रेल मंत्री सहित राज्य और संबंधित अधिकारियों से इस घटना की गंभीरता से जांच करने का अनुरोध किया है.
वीडियो: ट्रेन के टॉयलेट के में सफर कर रहे लोग, रेल में बैठे लोगों की हालत देखकर दिल दुखेगा!