The Lallantop

महिला ने आवारा कुत्ते को परेशान करने से रोका तो जबरन जमीन पर लिटाकर नाक रगड़वाई, 3 गिरफ्तार

महिला के विरोध करने पर विकास चला गया था. लेकिन थोड़ी देर बाद वो वापस लौटा. इस बार उसके साथ और लोग भी थे. आरोप है कि उनमें से दो, राजेश मिश्रा और पंकज बारेकर ने विकास के साथ मिलकर महिला से बदसलूकी करना शुरू कर दिया.

post-main-image
शिकायत के आधार पर पुलिस ने बोरकर व उसके दोस्त राजेश मिश्रा और पंकज बारेकर को गिरफ्तार कर लिया है. (फोटो- PTI)

महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला का सरेआम शोषण हुआ, उसके साथ हाथापाई की गई, यहां तक कि उसे नीचे लेटकर दंडवत होने तक के लिए मजबूर किया गया. आरोप है कि तीन लोगों ने महिला के साथ ऐसा व्यवहार इसलिए किया, क्योंकि उसने एक कुत्ते को बचाने की कोशिश की थी. दरअसल, एक आरोपी आवारा कुत्ते को परेशान कर रहा था. पीड़ित महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ बदसलूकी की गई.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की. महिला ने आरोपी पर आवारा कुत्ते को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उसने कथित तौर पर महिला के साथ यौन शोषण किया.

इंडिया टुडे में छपी वडापल्ली नितिन कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक MIDC पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी का नाम विकास बोरकर है. उसने कथित तौर पर महिला के साथ यौन शोषण किया था. अधिकारी ने कहा,

"घटना 18 दिसंबर की रात की है. दोनों के बीच बहस होने के बाद विकास अपने कुछ दोस्तों को लेकर आया था. और उन सब ने महिला को जमीन पर लिटाकर माफी मांगने के लिए मजबूर किया."

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक महिला के विरोध करने पर विकास चला गया था. लेकिन थोड़ी देर बाद वो वापस लौटा. इस बार उसके साथ और लोग भी थे. आरोप है कि उनमें से दो, राजेश मिश्रा और पंकज बारेकर ने विकास के साथ मिलकर महिला से बदसलूकी करना शुरू कर दिया. कथित तौर पर तीनों ने मिलकर महिला से धक्कामुक्की और उसकी नाक जमीन पर रगड़वाने की कोशिश की. इसी कोशिश में महिला को जबरन विकास के आगे जमीन पर लेटकर माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया.

पीड़िता की उम्र 44 साल है. घटना के बाद उसने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने विकास बोरकर और उसके दोनों दोस्तों राजेश मिश्रा और पंकज बारेकर को गिरफ्तार कर लिया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो: नागपुर पुलिस ने पकड़े लाखों के नकली नोट, यूट्यूब से सीखा था छापने का तरीका