The Lallantop

मुंबई हिट एंड रन का नया मामला, महिला स्कूल टीचर को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

Mumbai Hit and Run Case: मुंबई के मुलुंड इलाके में एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई. Mumbai Police ने मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

post-main-image
ट्रक की चपेट में आकर महिला टीचर की मौत हो गई. (इंडिया टुडे)

मुंबई से हिट एंड रन (Mumbai Hit and Run Case) का एक मामला सामने आया है. यहां एक ट्रक ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक के पीछे बैठी महिला की मौत हो गई. और बाइक चालक उनके पति को हल्की चोट आई है. साथ में इनकी दो साल की बेटी भी थी. जिसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. मुंबई पुलिस ने बताया कि 30 नवंबर की रात मुलुंड (ईस्ट) में एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. और फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. 

हादसे में जान गंवाने वाली महिला का नाम अमृता पुनमिया है. वह मुलुंड (वेस्ट) में अपने पति विशाल पुनमिया और बेटी के साथ रहती थीं. वह एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थीं. जबकि उनके पति एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. यह दुर्घटना 30 नवंबर की रात करीब 11 बजे फोर्टिस अस्पताल के पास हुई. 

अमृता और विशाल अपनी बेटी के साथ बाइक से तांबेनगर रहनेवाले अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें अमृता और उनकी बेटी गिर गए. बेटी सड़क पर गिरी. लेकिन अमृता ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गईं. पुलिस ने बताया कि अमृता को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें - पहली पोस्टिंग पर जॉइन करने जा रहे थे ट्रेनी IPS अफसर, सड़क दुर्घटना में मौत हो गई

मुंबई पुलिस ने मुलुंड थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना), 106 (लापरवाही से मृत्यु का कारण बनना) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 134 (दुर्घटना के मामले में ड्राइवर का कर्तव्य) के तहत मामला दर्ज किया है. और आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी है.

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि घटनास्थल के पास कोई CCTV कैमरा नहीं है. लेकिन पुलिस आसपास की जगहों की CCTV फुटेज खंगाल रही है. ताकि आरोपी ड्राइवर की पहचान की जा सके.

वीडियो: मुंबई टीम से पृथ्वी शॉ को किया गया बाहर, 'बॉडी फैट' बना काल!