मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एक ड्राइवर को गिरफ़्तार किया है. आरोप है कि उसने एक विदेशी युवती को एस्कॉर्ट करते समय उसका यौन शोषण किया (Mumbai Foreign Woman Molestation Case). 23 साल की युवती एक विदेशी आर्म्ड फ़ोर्स में तैनात है. वो एक डिप्लोमैटिक मिशन के हिस्से के रूप में भारत आई हुई है.
डिप्लोमैटिक मिशन के लिए भारत आई महिला का यौन शोषण, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
Foreign National Molestation in Mumbai: पुलिस ने बताया कि महिला ने ड्राइवर की तस्वीर ले ली थी. इसी तस्वीर के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान की और बाद में उसे गिरफ़्तार कर लिया. पुलिस ने और क्या बताया?

ये घटना 22 मार्च की रात को हुई. जब युवती बॉम्बे पोर्ट ट्रस्ट के पास किनारे लगाए गए पानी के जहाज पर लौट रही थी. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, पुलिस ने बताया कि महिला ने ड्राइवर की तस्वीर ले ली थी. इसी तस्वीर के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान की और बाद में उसे गिरफ़्तार कर लिया.
एक अधिकारी ने बताया कि मामले में शिकायतकर्ता राजनयिक मिशन के तहत देश में आई थी. 22 मार्च की शाम वो अन्य दो लोगों के साथ दक्षिण मुंबई में एक फ़ूड फेस्टिवल में शामिल होने गई थी. बाद में वो अपने कलीग्स के साथ एक कैफे में गई.
फिर कैब से बॉम्बे पोर्ट ट्रस्ट के इंदिरा डॉक (जहां जहाज किनारे लगाए जाते हैं) पर लौट गई. इसके बाद आरोपी ड्राइवर उन्हें टेम्पो ट्रैवलर में गेट से जहाज तक ले गया. जैसे ही महिला अपने दो सहयोगियों के साथ डॉक पर पहुंची, आरोपी ड्राइवर ने सबसे पहले अपने वाहन में सवार दो सहयोगियों से हाथ मिलाया.
लेकिन जब उसने अपने दाहिने हाथ से युवती से हाथ मिलाया, तो उसने अपने बाएं हाथ से उसे ‘ग़लत तरीक़े से छुआ.’ शिकायतकर्ता युवती ने आगे बताया कि उसने हैरान होकर ड्राइवर को धक्का देकर दूर कर दिया. इस दौरान उसने अपने मोबाइल फोन पर ड्राइवर की तस्वीर भी खींच ली.
ये भी पढ़ें - विदेशी महिला का रेप-मर्डर किया था, अब दोषी…
जहाज पर पहुंचने के बाद उसने भारतीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद वो सभी येलो गेट पुलिस स्टेशन गए. जहां आरोपी ड्राइवर के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कराई गई. पुलिस टीम ने उसे ट्रैक कर गिरफ़्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ड्राइवर की पहचान अनिल कांबले के रूप में हुई है. 23 फ़रवरी की सुबह उसे गिरफ़्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
वीडियो: रायपुर रोड एक्सीडेंट में 3 लड़कों पर गाड़ी चलाने वाली 'विदेशी महिला' का क्या हुआ?