महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एयरबैग के खुलने से एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चा आगे की सीट पर बैठा था, जब दो कारों की टक्कर हुई तो एयरबैग (Mumbai Car Accident Airbag ) खुल गया. अचानक से खुले सेफ्टी बैग से बच्चे की गर्दन पर चोट लग गई और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद कार में बच्चों को आगे बैठाने पर कई सवाल उठ रहे हैं.
पापा के साथ कार से घूमने निकला 6 साल का बच्चा, एक्सीडेंट हुआ, एयरबैग खुलने से मौत
मुंबई में एयरबैग के खुलने से एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चा कार में अपने पिता के साथ आगे बैठा था, तभी कार का एक्सीडेंट हो गया. टक्कर के कारण कार के एयरबैग खुल गए, एयरबैग से बच्चे की मौत हो गई.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े की नीलेश पाटिल की रिपोर्ट के मुताबिक, नवी मुंबई के वाशी सेक्टर-15 में रहने वाले मावजी अरेठिया के बेटे की इस एक्सीडेंट में मौत हो गई है. मावजी अपने बेटे और दो भतीजों को लेकर रात 11 बजे के करीब वैगनर कार में घूमने निकले थे. उन्होंने बेटे को बगल की सीट पर बिठाया था. बताते हैं कि कोपरखैरणे इलाके की ओर जाते समय ब्लू डायमंड चौक पर दूसरी तरफ से आ रही एक कार से उनका एक्सीडेंट हो गया. टक्कर में अरेठिया की कार के आगे के दोनों सेफ्टी एयरबैग खुल गए. इससे आगे बैठे 6 साल के बच्चे की गर्दन पर जोर से झटका लगा और उसकी मौत हो गई.
कार एक्सपर्ट की मानें तो कार में एयरबैग बड़ों के हिसाब से लगाए जाते हैं. और आगे बैठे 6 साल के बच्चे का कद छोटा था. ऐसे में जब एयरबैग खुला तो वह उसकी छाती पर नहीं बल्कि गर्दन पर लगा.
नवी मुंबई आरटीओ के उप प्रादेशिक अधिकारी गजानन गावंडे ने बताया कि कार में 14 साल से कम उम्र के बच्चों को भी सीट बेल्ट लगानी चाहिए. बच्चा बहुत छोटा है तो बेबी कार सीट या Child restraint system लगाकर उसकी सेफ्टी का ध्यान रखना चाहिए. वह आगे कहते हैं कि स्कूटी या बाइक पर बच्चों को आगे नहीं बैठाना है. पीछे भी बैठा रहे हैं तो बेबी सीट बेल्ट से उसे बांधकर ही टू व्हीलर पर बिठाएं.
वहीं एक कार एक्सपर्ट के मुताबिक, कार में सीट बेल्ट बड़ों के हिसाब से लगाए जाते हैं. लेकिन इस हादसे में जब एयरबैग खुले तो बच्चे की गर्दन पर जोर पड़ा और उसकी मौत हो गई. इसलिए आप बच्चों को आगे सीट बेल्ट के साथ भी ना बिठाएं, क्योंकि बच्चों का कद कम होने की वजह से उन्हें यह तकलीफ हो सकती है. ऐसे में उन्हें पीछे की सीट पर ही सीट बेल्ट लगाकर बिठाएं.
वीडियो: मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के पुणे में दिया भाषण, मंदिर मस्जिद विवाद पर जताई नाराजगी