The Lallantop

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा, अजीत डोभाल खुद देख रहे ऑपरेशन!

मुंबई हमलों (Mumbai Attack) का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (Tahawwur Hussain Rana) आखिरकार भारत लाया जा रहा है. खुफिया और जांच विभाग की स्पेशल टीम उसे लाने के लिए अमेरिका पहुंची है. यहां उसे एनआईए के कोर्ट में पेश किया जाएगा.

post-main-image
तहव्वुर राणा को स्पेशल विमान से भारत लाया जा रहा है (फोटोः India Today)

मुंबई में आतंकी हमले (26/11 Mumbai Attack) का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. स्पेशल विमान ने अमेरिका से भारत के लिए उड़ान भर ली है. राणा को लेकर जहाज बुधवार, 09 अप्रैल को देर रात या कल तड़के भारत पहुंच जाएगा. ये ऑपरेशन कई एजेंसियों की निगरानी में हो रहा है. सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि यह विशेष विमान, यात्रा के दौरान एक अज्ञात (गुप्त) स्थान पर थोड़ी देर के लिए रुकेगा. तहव्वुर राणा को भारत लाकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के कोर्ट में गुरुवार को पेश किया जाएगा. यहां उसकी कस्टडी मांगी जाएगी ताकि उससे पूछताछ की जा सके.

अजीत डोभाल खुद निगरानी कर रहे

पूरे ऑपरेशन की निगरानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और अन्य सिक्योरिटी एजेंसियां कर रही हैं. इसे एक सुरक्षा और खुफिया स्तर पर बेहद संवेदनशील ऑपरेशन माना जा रहा है. बता दें कि बीते दिनों अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की अर्जी खारिज कर दी थी. आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक 64 साल का तहव्वुर राणा लॉस एंजेलिस स्थित मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद था. 27 फरवरी को उसने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने के लिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में आपातकालीन याचिका दाखिल की थी. पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट की असोसिएट जस्टिस ऐलेना कगन ने राणा की ये याचिका खारिज कर दी थी.

ये भी देखेंः 26/11 Attack: अमेरिका ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को दी मंजूरी, क्या बोले डॉनल्ड ट्रंप?

राणा ने दोबारा भी याचिका पेश की थी और मांग की थी कि उसकी अपील मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स के सामने पेश की जाए. सोमवार को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिस में कहा गया कि अर्जी कोर्ट ने खारिज कर दी है. इसके बाद राणा के भारत लाए जाने का रास्ता साफ हो गया. मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाने के लिए खुफिया और जांच एजेंसियों की एक स्पेशल टीम अमेरिका पहुंची है.

कौन है तहव्वुर राणा?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई कारोबारी है. वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का सक्रिय सदस्य माना जाता है. उसने डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी को भारत भेजने में मदद की थी. गिलानी एक पाकिस्तानी-अमेरिकी था, जिसने मुंबई में हमले के लिए रेकी की थी. राणा कथित तौर पर 11 से 21 नवंबर 2008 के बीच दुबई के रास्ते खुद मुंबई आया था. माना जाता है कि मुंबई के पवई में होटल रेनेसां में ठहरने के दौरान उसने हमले की तैयारियों की समीक्षा की थी. इसके 5 दिन बाद मुंबई में हमले हुए थे.

ये भी पढ़ेंः कौन है 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा? जिसे ट्रंप ने भारत को सौंपने का एलान किया

जून में शुरू हुई प्रत्यर्पण की प्रक्रिया

भारत ने जून 2020 में राणा की गिरफ़्तारी को लेकर औपचारिक तौर पर अनुरोध किया था, जिससे उसके प्रत्यर्पण की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई. इस साल फरवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने राणा के प्रत्यर्पण की पुष्टि की और कहा कि वह भारत जाएगा और न्याय का सामना करेगा.

वीडियो: दुनियादारी: डॉनल्ड ट्रंप ने अली खामेनेई को बातचीत के लिए कैसे तैयार किया?