The Lallantop

मध्यप्रदेश में बाइक चलाते वक्त युवक की जेब में फटा मोबाइल, टेस्टिकल्स डैमेज हो गए

घटना राजगढ़ के सारंगपुर की है. 19 साल का अरविंद यहीं पानी पुरी का ठेला लगाता है. उसके भाई हेमंत ने बताया कि मंगलवार, 18 मार्च के दिन अरविंद सब्जी मंडी गया था. वही से वो नैनवाड़ा गांव की ओर लौट रहा था. तभी उदनखेड़ी इलाके में बने टोल के पास उसके मोबाइल की बैटरी फट गई

post-main-image
बाइक चलाते हुए जेब में फटा मोबाइल. (तस्वीर : इंडिया टुडे)

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में मोबाइल ब्लास्ट की घटना सामने आई है. घटना के समय अरविंद नाम का युवक बाइक चला रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक उसी दौरान उसकी जेब में रखे मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट हो गया. बताया गया है कि इस ब्लास्ट से युवक के प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान हुआ है. ब्लास्ट से उसने बाइक पर से कंट्रोल भी खो दिया था. बैलेंस बिगड़ने से वो हाईवे पर गिर गिया. इससे उसके सिर समेत अन्य जगहों पर चोटें आईं. गनीमत रही युवक की जान बच गई.

इंडिया टुडे से जुड़े पंकज शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना राजगढ़ के सारंगपुर की है. 19 साल का अरविंद यहीं पानी पुरी का ठेला लगाता है. उसके भाई हेमंत ने बताया कि मंगलवार, 18 मार्च के दिन अरविंद सब्जी मंडी गया था. वही से वो नैनवाड़ा गांव की ओर लौट रहा था. तभी उदनखेड़ी इलाके में बने टोल के पास उसके मोबाइल की बैटरी फट गई. इससे घायल हुए अरविंद को अस्पताल ले जाया गया. उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है.

हाल में खरीदा था पुराना फोन

हेमंत ने बताया कि कुछ समय पहले ही अरविंद ने एक सेकंड हैंड मोबाइल खरीदा था. रात भर फोन को चार्ज में लगाने के बाद अरविंद उसे सब्जीमंडी ले गया था. लौटते वक्त फोन की बैटरी फट गई.

इसे भी पढ़ें - महिला कर रही थी शॉपिंग, अचानक जींस में फटा स्मार्टफोन, फिर बहुत बुरा हुआ

दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद अरविंद को एंबुलेंस से सारंगपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया. उसका ट्रीटमेंट कर रहे डॉ नयन नागर ने बताया की युवक के ‘अंडकोष फट गए’ हैं. हालांकि वो खतरे से बाहर है. प्राथमिक इलाज के बाद उसे शाजापुर के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

उधर सांरगपुर थाना के प्रभारी शकुनतला बामनिया ने मामले पर कहा कि अभी तक घटना की कोई लिखित सूचना नहीं मिली है. अगर सूचना आती है तो नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर की 'नादानियां' को मिले रिव्यू पर क्या बोल करण जौहर?