The Lallantop

लोको पायलट को पीटती पत्नी का वीडियो वायरल हुआ, पुलिस से शिकायत हुई तो पत्नी ने क्या किया?

लोको पायलट लोकेश ने आरोप लगाया है कि 20 मार्च को उनकी पत्नी हर्षिता अपनी मां और भाई के साथ सतना आई. हर्षिता और उनके घरवालों ने लोकेश से पैसों की डिमांड की. जब लोकेश ने मना किया तो वो मारपीट करने लगे. ये पूरा वाक्या कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.

post-main-image
पत्नी द्वारा लोको पायलट पति की पिटाई. (तस्वीर : इंडिया टुडे)

हाल में सोशल मीडिया पर पत्नी द्वारा पत्नी को पीटे जाने का एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में मार खाने वाले पति लोकेश माझी हैं. उन्होंने पुलिस में पत्नी हर्षिता रायकवार के खिलाफ मारपीट की शिकायत कराई. वीडियो को लोकेश ने ही एक छिपे हुए कैमरे से रिकॉर्ड किया था. उनका दावा है कि लंबे समय से हर्षिता और उनके घर वाले उन्हें परेशान कर रहे हैं. क्या है पूरा मामला, विस्तार से देखते हैं.

पत्नी पर क्या आरोप लगाए?

इंडिया टुडे से जुड़े दिलीप शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का है. यही के अजयगढ़ इलाके में लोकेश रहने वाले हैं. लोकेश पेशे से लोको पायलट हैं, उनकी पोस्टिंग सतना जिले में है. इस कारण वो सतना में ही किराये के मकान में रहते हैं.

जून 2023 में लोकेश की शादी हर्षिता रैकवार से हुई थी. लोकेश ने बताया कि हर्षिता गरीब घर से थीं. उन्होंने शादी में दहेज की मांग नहीं की. लेकिन शादी के बाद ही दोनों परिवार में विवाद शुरु हो गए. लोकेश ने आरोप लगाए कि 

हर्षिता के घरवालों ने हम पर दहेज प्रताड़ना का झूठा मुकदमा दर्ज कराया, जहां हमारी जीत हुई. लेकिन इसके बाद भी हालात नहीं सुधरे. हर्षिता ने मुझे घरवालों और दोस्तों से मिलने या बात करने से रोका. इसके अलावा कहीं भी जाने पर वो वीडियो कॉल करने को मजबूर करती थी.

वीडियो पर क्या बताया?

लोकेश का आरोप है कि 12 मार्च को हर्षिता अपनी मां और भाई के साथ सतना आई. आरोप के मुताबिक, आने के बाद से ही हर्षिता और उनके घरवालों ने लोकेश से पैसों की डिमांड की. जब लोकेश ने मना किया तो वो मारपीट करने लगे. 20 मार्च को भी उनके साथ यही हुआ. लेकिन इस बार लोकेश ने चोरी छिपे कमरे में कैमरा लगा दिया था. पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.

इसके बाद ही लोकेश ने सतना पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी. लोकेश ने बताया कि शिकायत के बाद हर्षिता ने खुद को और बच्चे को खत्म करने की धमकी दी. जिसके बाद लोकेश ने पन्ना आकर SP साई कृष्ण एस थोटा को शिकायत का आवेदन सौंप दिया.

ताज़ा जानकारी के मुताबिक पुलिस शिकायत के बाद हर्षिता लोकेश के घर पहुंचीं और उनसे माफी मांगी. इसके बाद वो अपनी बच्ची के साथ अजयगढ़ थाने में समझौता करने भी गईं.

वीडियो: 'सारी जमीनें हड़प ली गई हैं', वक्फ बोर्ड को लेकर पुराने बयान पर घिरे लालू यादव