मध्य प्रदेश के खंडवा में कुएं की सफाई में उतरे आठ लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, सफाई में उतरे लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए थे. जिससे बेहोश होकर वो दलदल में फंसते चले गए और उनकी मौत हो गई. घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चार लाख के मुआवजे का एलान किया है.
एमपी में कुएं की सफाई के दौरान हादसा, आठ लोगों की मौत हो गई
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है.

इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना खंडवा जिले के छैगांवमाखन क्षेत्र की है. यहीं के कोंडावत गांव में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई कराई जा रही थी. लंबे समय से सफाई न होने के कारण कुएं के अंदर भारी मात्रा में गाद इकट्ठा हो गई थी. गुरुवार, 3 अप्रैल की दोपहर गांव के कुछ लोग सफाई के लिए पहुंचे.
एक को बचाने बाकी उतरे और जान गंवाईजानकारी के मुताबिक, पहले एक व्यक्ति नीचे उतरा. तभी सफाई के दौरान वो जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गया और दलदल में फंस गया. उसे धंसता देख बचाने के लिए दूसरा व्यक्ति भी कुएं में उतरा. इसके बाद एक-एक करके अन्य लोग कुएं में उतरते गए और इससे पहले कि वो कुछ समझ पाते, सभी गैस की चपेट में आ गए और बेहोश होकर गिरते गए. घटना में कुल आठ लोगों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - 'पांच दिन मलबे में दबा रहा, अपना पेशाब पिया...', म्यांमार भूकंप में फंसे टीचर की कहानी सुन आंसू आ जाएंगे!
घटना के बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. कुएं अधिक गहरा था, इस कारण मशीनों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस हादसे के बाद मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव का बयान आया सामने आया.
मुख्यमंत्री का बयानघटना पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस, प्रशासन, होम गार्ड्स एवं SDRF की टीमों के द्वारा जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार वालों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है.
खंडवा SP मनोज कुमार राय ने बताया कि सभी शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेंज दिया गया है.
वीडियो: Sanjay Singh का तगड़ा भाषण, Waqf Bill 2025 पर सरकार को घेरा