मध्य प्रदेश के कटनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कथित तौर पर एक टीचर कुछ बच्चों को शराब पिलाता दिख रहा है. घटना कटनी जिले के बड़वारा विकासखंड की प्राथमिक विद्यालय, खिरहनी की बताई जा रही है.
बच्चे स्कूल पढ़ने जाते थे, टीचर उन्हें शराब पिलाता था, मध्यप्रदेश के कटनी की घटना
आरोप लग रहे हैं कि प्राथमिक विद्यालय (खिरहनी) में पदस्थ शिक्षक नवीन प्रताप सिंह बघेल शराब पीकर स्कूल आते हैं. लेकिन मामला तब और अधिक गंभीर हो गया जब आरोपी शिक्षक बच्चों को भी शराब पिलाता नज़र आया.

आजतक की खबर के मुताबिक आरोप लग रहे हैं कि प्राथमिक विद्यालय (खिरहनी) में पदस्थ शिक्षक नवीन प्रताप सिंह बघेल शराब पीकर स्कूल आते हैं. लेकिन मामला तब और अधिक गंभीर हो गया जब आरोपी शिक्षक बच्चों को भी शराब पिलाता नज़र आया. बीते दिन जब वह शराब के नशे में धुत होकर बच्चों को भी शराब पिला रहे थे, तब किसी ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मचा. इसके बाद जिला कलेक्टर डॉ. दिलीप यादव ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक नवीन प्रताप सिंह बघेल को निलंबित कर दिया है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के जालौन से भी इसी तरह का हैरान करने वाला मामला सामने आया था. यहां एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉक्टर ने 5 साल के बच्चे को सिगरेट पिलाता दिखा. नाबालिग जुकाम से पीड़ित था और दवा लेने अस्पताल गया था. लेकिन इलाज के नाम पर आरोपी डॉक्टर ने उसे सिगरेट पिला दी. इस घटना का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में डॉक्टर बच्चे के मुंह में सिगरेट देकर कहता है, 'तुम अंदर खींचो'. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. नरेंद्र देव शर्मा ने जांच के आदेश दे दिए थे. CMO डॉ. नरेंद्र देव शर्मा ने बताया, “वीडियो वायरल होने के बाद इसे संज्ञान में लिया गया. यह वीडियो करीब 15 दिन पुराना है. आरोपी डॉक्टर सुरेश चंद्र को जिला मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है.”
वीडियो: Vaishno Devi के बेस कैंप में Orry ने पी शराब, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने क्या किया?