The Lallantop

BJP नेता के होटल पर चला बुलडोजर, बाद में बोले- 'हमें कोई नोटिस नहीं दिया गया'

मध्य प्रदेश के गुना का मामला है. प्रशासन ने होटल को अवैध अतिक्रमण बताकर गिरा दिया. इस दौरान कई BJP नेताओं ने इसे रोकने की कोशिश की. वहीं BJP नेता ने आरोप लगाए कि उन्हें कोई नोटिस नहीं भेजा गया था.

post-main-image
मध्य प्रदेश में BJP नेता के होटल को गिराया गया (तस्वीर : इंडिया टुडे)
author-image
विकास दीक्षित

मध्य प्रदेश के गुना में BJP नेता के होटल को बुलडोजर से गिरा दिया गया. ये होटल इंडस्ट्रियल एरिया में बना था. इस जगह पर बिजली विभाग का सब स्टेशन बनाया जाना था, लेकिन होटल के कारण काम रुका हुआ था. अब प्रशासन ने इसे अवैध अतिक्रमण बताकर गिरा दिया. इस दौरान कई BJP नेताओं ने इसे रोकने की कोशिश की. वहीं BJP नेता ने आरोप लगाए कि उन्हें कोई नोटिस नहीं भेजा गया था.

आजतक में छपी खबर के मुताबिक, होटल BJP नेता अमन नाटले का था. होटल की जगह पर बिजली विभाग का 35/11 केवी का सब स्टेशन बनाया जाना था. इस कारण तहसीलदार और पुलिस की मौजूदगी में होटल को बुलडोजर की सहायता से गिरा दिया गया. खबर के मुताबिक इस दौरान कई BJP नेता वहां मौजूद रहे. उन्होंने इसे रोकने की कोशिश की लेकिन होटल को गिरा दिया गया. 

इसे भी पढ़ें - तेज आवाज में गाना बजाने पर पड़ोसियों में हुई लड़ाई, एक ने दूसरे को मारकर खेत में गाड़ दिया

BJP नेता ने क्या कहा?

अमन नाटले ने बताया कि उन्हें प्रशासन की तरफ से कोई नोटिस नहीं मिला. उन्होंने कहा,

"होटल को मेरे पिता ने बनवाया था. अब अचानक इसे अवैध बताकर गिरा दिया गया. इस तरह की कार्रवाई क्यों हुई, इसका भी कोई जवाब नहीं दिया जा रहा." 

तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया की जमीन पर होटल अवैध रूप से चल रहा था. इसलिए होटल को हटाने की कार्रवाई की गई. साथ ही उन्होंने इसे औद्योगिक विकास को गति देने के लिए जरूरी बताया.

आजतक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, हाल में मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में बिजनेस को आसान बनाने के रोडमैप रखे गए थे. इसी में गुना के इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए सब स्टेशन की स्थापना जरूरी थी, लेकिन बीजेपी नेता का होटल इसमें बाधा बना हुआ था.

वीडियो: 'महाकाल चलो' गाने पर विवाद को लेकर अक्षय ने क्या कहा?