The Lallantop

आधी रात मंदिर में दर्शन करने पहुंचा बीजेपी MLA का बेटा, मना किया तो साथी ने पुजारी के बेटे को पीट दिया

इंदौर के भाजपा विधायक का बेटा अपने साथियों के साथ आधी रात दर्शन करने पहुंचा. मंदिर का गेट खोलने को लेकर पुजारी के बेटे से विवाद हुआ. पीड़ित ने आरोप लगाया कि उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई.

post-main-image
देवास जिले में स्थित चामुंडा देवी मंदिर के पुजारी के बेटे से मारपीट की गई है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

मध्य प्रदेश के देवास जिले में स्थित चामुंडा देवी मंदिर के पुजारी से कथित मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि विधायक का बेटा अपने साथियों के साथ आधी रात दर्शन करने पहुंचा था. उनके साथियों का पुजारी के बेटे से मंदिर का गेट खोलने को लेकर विवाद हुआ. आरोप है कि जितेंद्र उर्फ जीतू रघुवंशी ने पुजारी के बेटे के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. इस घटना का एक CCTV  वीडियो वायरल है.

इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शुक्रवार, 11 अप्रैल रात 12 बजे की है. आरोप है कि इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्र शुक्ला 10 से 12 गाड़ियों के काफिले के साथ मंदिर पहुंचे. आरोप है कि मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने पुजारी के बेटे से जबरन गेट खोलने की मांग की. इसके बाद पुजारी के बेटे उपदेश ने नियमों का हवाला देते हुए गेट खोलने से इनकार कर दिया. इस पर रुद्र शुक्ला के साथी जितेंद्र रघुवंशी ने उपदेश के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. पुजारी महेश ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को गोली मारने की धमकी भी दी गई.

12 अप्रैल को पुजारी और उनके बेटे उपदेश ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी. उन्होंने कहा कि उनके साथ मारपीट की गई. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जितेंद्र रघुवंशी के खिलाफ BNS की धारा में FIR दर्ज की है. रिपोर्ट के मुताबिक FIR में केवल जितेंद्र का ही नाम शामिल किया गया है. वहीं BJP विधायक के बेटे रुद्र शुक्ला का नाम नहीं है.

पुजारी महेश ने आरोप लगाया कि शिकायत दर्ज कराने के कुछ समय बाद ही उन्हें एक फोन आया. जिसमें इसे वापस लेने के लिए कहा गया. रिपोर्ट के मुताबिक पुजारी ने कहा कि वह मामले में समझौता नहीं करेंगे.

इस मामले पर पुजारी के पीड़ित बेटे उपदेश ने कहा कि-

"रात में 12 बजे के करीब इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला आए. उन्होंने गेट खोलने की बात कही. मैंने मना कर दिया कि इतनी रात में मैं नहीं खोल पाऊंगा. इसके बाद वे गाली-गलौज करने लगे. वे लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे. मामले में सिटी कोतवाली में शिकायत कर दी है. हम चाहते हैं कि मामले में उचित कार्रवाई हो."

इस मामले पर देवास के CPS दीशेष अग्रवाल ने बताया कि जीतेंद्र रघुवंशी पर मारपीट का आरोप है. वह पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. उसके द्वारा 10 से 12 वाहनों और साथियों के साथ मंदिर का पट खुलवाने की बात कही गई. पुजारी के मना करने पर मारपीट और गाली-गलौच की गई. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मंदिर के बाहर 50 से 60 कैमरे लगे हैं, जिन्हें खंगाला जा रहा है. आगे कार्रवाई की जाएगी. वहीं BJP विधायक के बेटे के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. 

वीडियो: राजस्थान: टीकाराम जूली के मंदिर जाने के बाद BJP नेता ने मंदिर में गंगाजल छिड़का, 'दलित विरोधी मानसिकता' के लगे आरोप