महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी पर अब एक और गाज गिरी है. मदर डेयरी ने अपने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है (Mother Dairy Milk Price Hike). अब से ये दूध मौजूदा रेट से 2 रुपये प्रति लीटर की दर से ज्यादा महंगा मिलेगा. मदर डेयरी ने इसकी जानकारी दी. दूध की ये कीमतें 30 अप्रैल से दिल्ली-NCR समेत देशभर के सभी राज्यों के लिए प्रभावी होंगी.
मदर डेयरी कंपनी ने बढ़ाए दाम, अब दो रुपये महंगा मिलेगा दूध, जानिए क्या है वजह?
Mother Dairy Milk Price Hike: कंपनी ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. अब से ये दूध मौजूदा रेट से 2 रुपये प्रति लीटर की दर से ज्यादा महंगा मिलेगा. ये कीमतें 30 अप्रैल से दिल्ली-NCR समेत देश भर के सभी राज्यों के लिए प्रभावी होंगी.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, दूध की कीमतें बढ़ाने को लेकर मदर डेयरी कंपनी ने कहा कि किसानों से दूध लेने की लागत में 4 से 5 रुपये तक इजाफा हुआ है. टोंड मिल्क (पाउच) की कीमत 56 रुपये से बढ़कर 57 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, बिना पाउच वाले टोंड मिल्क (थोक) की कीमत 54 रुपये से 56 रुपये प्रति लीटर हो गई है. डबल टोन्ड दूध की कीमत 49 रुपये से 51 रुपये प्रति लीटर और गाय का दूध 57 रुपये से 59 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
ये भी पढ़ें: दूध की कीमत में 5 रुपये का इजाफा लेकिन क्वांटिटी कम, कर्नाटक में ये क्या होने वाला है?
मदर डेयरी ने बताया कि किसानों का कहना है कि देशभर में गर्मी के सीजन की शुरुआत जल्दी हो गई है. वहीं, कई राज्यों में हीटवेव भी चल रही है. ऐसे में पशुओं का दूध उत्पादन घट गया है. कंपनी ने बताया,
ग्राहकों पर कंपनी आंशिक बोझ डालती है. जिसका उद्देश्य किसानों और ग्राहकों दोनों के हितों का ख्याल रखना है. जैसे दूध की लागत में भले ही 4 से 5 रुपये तक का इजाफा हुआ है. लेकिन ग्राहकों के लिए दूध के दाम सिर्फ 2 रुपये प्रति लीटर ही बढ़ाए गए हैं.
कंपनी का कहना है कि किसानों को उनकी लागत का सही दाम मिलना चाहिए. साथ ही ग्राहकों को भी अच्छी क्वालिटी का दूध मिलता रहना चाहिए. हालांकि, दूध की बढ़ती कीमतों का असर आम-आदमी की जेब पर पड़ेगा. कीमतें बढ़ने से घर के बजट पर तो असर पड़ेगा ही, साथ ही दूध से बनने वाले प्रोडक्ट्स भी महंगे हो सकते हैं.
वीडियो: ऐसे बनता है नकली दूध, किसानों ने असली और नकली का अंतर समझाया