सोशल मीडिया पर एक CCTV फ़ुटेज वायरल है, जिसमें कुछ बदमाश एक महिला को अलग-अलग मौक़ों पर कई बार पीटते दिख रहे हैं. बताया गया कि वीडियो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले का है और वीडियो में दिख रही महिला कोई और नहीं, बल्कि यूपी पुलिस की ही एक कॉन्स्टेबल हैं (UP Female constable beaten). पुलिस ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल मोहल्ले में ही रहने वाले अपने मकान मालिक के पास जा रही थीं. तभी ये घटना हुई. बदमाशों ने कथित तौर पर गाली गलौच, मारपीट और बदतमीज़ी भी की.
गाली गलौज, मारपीट, बदतमीजी... बीच रास्ते महिला कॉन्स्टेबल के साथ जो हुआ, बहुत शर्मनाक है!
Moradabad woman constable News: महिला कॉन्स्टेबल ने बताया, 'उनमें से एक लड़के की बहन भी वहां मौजूद थी. उसने भी मुझे गालियां दीं. वो लोग मुझे मारने के लिए दोबारा आए थे. लेकिन...'
मुरादाबाद पुलिस ने इसे लेकर जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट किया है. इसमेें SP रण विजय सिंह ने बताया,
SHO को महिला कॉन्स्टेबल की शिकायत 30 नवंबर को मिली है. उन्होंने कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उनसे गाली गलौच, मारपीट और बदतमीज़ी की है. मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही, महिला कॉन्स्टेबल का मेडिकल कराया गया है. टीम आरोपियों की खोज में जुटी हुई है. उन्हें गिरफ़्तार कर पूछताछ की जाएगी.
आजतक से जुड़े जगत गौतम की रिपोर्ट के मुातबिक़, घटना 30 नवंबर की है. 1 दिसंबर की शाम से ये वीडियो वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉन्स्टेबल सिविल ड्रेस में हैं. पीछे से बाइक पर एक शख्स उनके पास आया. बताया गया कि शख़्स ने कहा, ‘मेरी बाइक बंद हो गई है. इसे स्टार्ट कर दीजिए.’ कुछ सेकंड में दोनों में बहस हुई. फिर लड़का अपनी बाइक से उतरकर कॉन्स्टेबल के क़रीब जाने की कोशिश करता है.
वीडियो में क्या नज़र आया?वीडियो के मुताबिक़, कांस्टेबल सेल्फ डिफेंस के लिए लड़के को धक्का देती है, तो बदले में लड़का कॉन्सटेबल को थप्पड़ जड़ देता है. फिर पकड़कर घसीटता है, उन्हें नाली के पास पटक कर गला दबाने की कोशिश करता है. इन सबके बीच दोनों के आसपास भीड़ इकट्ठा हो जाती है. घटना के बाद भीड़ में खड़े एक बुज़ुर्ग कांस्टेबल को बचाने की कोशिश करते हैं. बीच बचाव में एक-आध और लोग आगे बढ़ते हैं. लड़के को तो कुछ लोग वहां से ले जाते हैं, लेकिन उसकी बाइक वहीं छूट जाती है.
कॉन्स्टेबल अपने फोन से नंबर प्लेट की फोटो लेने की कोशिश करती है. तभी बाइक वाले लड़के के दूसरे साथी वहां आ जाते हैं. सफेद शर्ट पहने लड़का कांस्टेबल को फोटो लेने से रोकता है. इसके बाद फिर वो मारपीट करता है. इस बीच उसी ग्रुप का एक और लड़का आता है और वहां से बाइक ले जाने की कोशिश करता है. बाइक स्टार्ट नहीं होती, तो उसे वहीं छोड़ कर भाग जाता है.
महिला कांस्टेबल ने नाम ज़ाहिर ना करते की शर्त पर आजतक को बताया,
मारपीट के दौरान मुझे जान से मारने की कोशिश भी की गई. उन लोगों ने मेरे पेट पर लातें मारीं, जिससे मुझे ब्लीडिंग शुरू हो गई. उनमें से एक लड़के की बहन भी वहां मौजूद थी. उसने भी मुझे गालियां दीं. वो लोग मुझे मारने के लिए दोबारा आए थे. लेकिन तभी किसी ने उन्हें बताया कि मैं यूपी पुलिस में हूं. ये सुनकर लड़के वहां से भाग गए.
महिला कांस्टेबल की शिकायत पर थाना सिविल लाइन में FIR दर्ज कर ली गई है. FIR में इरफान, सालिम, नईम, नईम की बहन और 6 अज्ञात लोगों के नाम दर्ज हैं. इनके ऊपर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 191(2), 315(2), 352 और धारा 76 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: Article 370 पर J&K विधानसभा में बवाल, मारपीट की नौबत कैसे आई?