पंजाब के मोहाली में ढही तीन मंजिला इमारत से एक और शव बरामद किया गया है. इससे मरने वालों की संख्या दो हो गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मलबे (Mohali building collapse) में और भी लोगों के दबे होने की आशंका है. बचाव अभियान जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने दोषियों पर कार्रवाई करने की भी बात की है.
मोबाइल लेने गया था और ढह गई इमारत, मोहाली बिल्डिंग हादसे में अब तक 2 की मौत, कई लोग दबे
Mohali building collapse Update: अब तक दो लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं. इमारत के मालिक के ख़िलाफ़ 'गैर इरादतन हत्या' का मामला दर्ज किया है. लगभग 80 सैन्य कर्मियों की एक इंजीनियर टास्क फोर्स, जमीन खोदने वाले उपकरणों के साथ रेस्क्यू अभियान में शामिल है.
दूसरा शव मिलने पर मोहाली के SSP दीपक पारीक ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया,
अब तक दो शव बरामद किए गए हैं. दृष्टि नाम की लड़की, जो हिमाचल की रहने वाली थी और अभिषेक नाम का लड़का, जो हरियाणा के अंबाला का रहने वाला था. शुरुआती जांच में पता चला है कि इमारत का मालिक बिना किसी मंजूरी के बगल के प्लॉट की खुदाई कर रहा था. उसके ख़िलाफ़ ग़ैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. 60 से 65 प्रतिशत मलबा हटा लिया गया है.
28 साल के अभिषेक कुमार IT प्रोफ़ेशनल थे. उनके पिता इंद्रपाल ने शव की पहचान की. अंबाला के रहने वाले इंद्रपाल इमारत ढहने की ख़बर मिलने के बाद से ही रेस्क्यू वाली जगह पर बने हुए थे कि उनका बेटा मिल जाए. इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में उन्होंने बताया,
मेरी बहू भी मोहाली की एक IT कंपनी में काम करती है. मेेरा बेटा उस वक़्त जिम गया हुआ था. उसके दोस्तों ने बताया कि जब इमारत में दरारें आने लगीं, तो सभी जिम से बाहर भाग गए. लेकिन अभिषेक अपना मोबाइल फोन लेने के लिए गया और वहां फंस गया.
इससे पहले, 21 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के ठियोग की 20 साल की युवती दृष्टि वर्मा को गंभीर हालत में मलबे से निकाला गया था. उसे सोहाना अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वो बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल पर बने पेइंग गेस्ट (PG) में रह रही थी.
मोहाली के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर विराज एस तिड़के का कहना है कि अभी और भी लोगों के फंसे होने की आशंका है. लगभग 80 सैन्य कर्मियों की एक इंजीनियर टास्क फोर्स, जमीन खोदने वाले उपकरणों के साथ रेस्क्यू अभियान में शामिल है. रेस्क्यू की टीमों में NDRF, सेना, पुलिस और ज़िला प्रशासन की कई टीमें हैं. मेडिकल टीमों को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है.
बताया गया कि मलबे का ऊपरी हिस्सा हटा दिया गया है और बेसमेंट तक पहुंचने के प्रयास जारी है. लापता लोगों के रिश्तेदार भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. बताते चलें, मोहाली के सोहना इलाक़े में एक बगल के प्लॉट पर बेसमेंट की खुदाई की कारण 21 दिसंबर को तीन मंजिला इमारत ढह गई थी. घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा,
इमारत के हादसे की दुखद ख़बर मिली. पूरा प्रशासन और अन्य बचाव करने वाली टीमें मौक़े पर तैनात हैं. मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं. प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुक़सान ना हुआ हो. दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे. लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें.
आनंदपुर साहिब के सांसद मलविंदर सिंह कंग और मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह ने भी घटना स्थल का दौरा किया. वो लोग बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे. पुलिस का कहना है कि इमारत के मालिक परविंदर सिंह और गगनदीप सिंह के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है. इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, DCP हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत FIR दर्ज कर ली गई है. आरोपी फिलहाल फरार हैं.
वीडियो: मुंबई बस हादसा: पुलिस की पूछताछ में क्या नई जानकारी मिली?