पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद में हिंसा (Murshidabad Violence) को लेकर भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने ममता बनर्जी सरकार (Mamta Banerjee Government) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को सिर्फ सत्ता चाहिए. चाहे वो जिस तरह से मिले. इसके लिए ही वो तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मैडम (ममता बनर्जी) ने जिस दिन सोच लिया कि ये सब (हिंसा) बंद करना है, सब एक दिन में खत्म हो जाएगा. लेकिन उन्हें नहीं करना है. जिंदा रखना है इसको.
मुर्शिदाबाद हिंसा पर 'TMC के हिंदुओं' को आगाह करते हुए क्या बोले मिथुन चक्रवर्ती ?
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने ममता सरकार पर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर कहा कि ममता को सिर्फ सत्ता चाहिए. चाहे जिस तरह से मिले. इसके लिए ही वो तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं.

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि वक्फ कानून को लेकर ममता बनर्जी मुसलमानों को गुमराह कर रही हैं. वो वचन देकर कहती हैं कि इसे बंगाल में लागू नहीं होने देंगी. सदन के कानून को बंगाल में लागू नहीं होने देंगी? क्या वो राष्ट्रपति से ऊपर हैं? वो देश के 28 राज्यों में से सिर्फ एक राज्य की सीएम हैं.
मुर्शिदाबाद में हिंसा पर भाजपा नेता चक्रवर्ती ने कहा,
वहां थोड़े से हिंदू लोग हैं. उन्होंने क्या किया है. आज वो घर से बेघर हो गए हैं. राहत शिविरों में खिचड़ी खाने को मजबूर हैं. उनका क्या दोष है?
मिथुन ने कहा,
उन गरीब लोगों ने क्या किया है? आज वो राहत शिविर में खिचड़ी खा रहे हैं. वो महल में रहने वाले नहीं हैं लेकिन अपनी कोठी को महल समझते हैं. वो शिविर में खिचड़ी खा रहे हैं. ये वक्त ला दिया है हमने. वक्फ तो एक बहाना है. इसकी आड़ में एजेंडा कुछ और है.
उन्होंने कहा, 'मैं सावधान कर रहा हूं. अगर 8 परसेंट हिंदू हैं. डरिए मत. वोट करिए. बीजेपी सत्ता में आ गई तो ये सब खत्म हो जाएगा. बीजेपी रूल स्टेट को देख लीजिए आप. वहां ऐसा कुछ हो रहा है? हम ये राजनीति करते ही नहीं हैं.
ममता बनर्जी से पुराने संबंधों के बारे में पूछे जाने पर मिथुन ने कहा,
मैं जिस ममता बनर्जी को जानता था वो कोई और थीं. स्ट्रेट फारवर्ड. लोगों के लिए करने वाली. वो कोई और थीं. लेकिन उनके पास पावर आ गई. उनको अब किसी भी तरह से पावर चाहिए. इसलिए वो तुष्टीकरण कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि टीएमसी में जो हिंदू सपोर्टर्स हैं, ये मत सोचें कि वो सेफ हैं. अगर पूरी तरह से ये जंग छिड़ गई तो आप भी सेफ नहीं हैं. बंगाल की पुलिस पर आरोप लगाते हुए चक्रवर्ती ने कहा कि यहां की पुलिस दंगे में जैसे फंक्शन देखने आती है. दंगा होता है तो वो लोग कुर्सी लेकर बैठ जाते हैं. ये फंक्शन देखने आते हैं. काम करने नहीं आते.
वीडियो: DPS द्वारका में पढ़ने वाले बच्चों के पैरेंट्स ने फीस हाइक क्या बताया?