The Lallantop

पहलगाम पर बोले मीरवाइज उमर फारूक, "अपनों को खोने का दर्द हमसे ज्यादा..."

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की मीरवाइज उमर फारूक ने निंदा की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस घटना ने हमारे दिलों को झकझोर कर रख दिया है.

post-main-image
मीरवाइज उमर फारूक ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (APHC) के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने इस हमले को ‘दिल झकझोर’ देने वाली घटना बताया. इस दौरान उमर फारूक ने घायलों से मिलने की इच्छा भी जताई.

शुक्रवार, 25 अप्रैल को मीरवाइज उमर फारूक जामिया मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,

"जिस तरह हमने सुना कि शिनाख्त करने के बाद. मजहब पूछने के बाद, परिवार के सामने. खूनी वारदात को अंजाम दिया गया. 25 से अधिक लोगों का कत्ल कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर के लोग… हम इसकी निंदा करते हैं. अपनों को खोने का दर्द हमसे ज्यादा कौन समझ सकता है? हमने कितना बर्दाश्त किया है. जिन लोगों के करीबी, रिश्तेदार उनसे दूर किए गए. आज जम्मू-कश्मीर की अवाम खून के आंसू रो रही है. हर कोई इस दर्द को महसूस कर रहा है."

उन्होंने आगे कहा,

"हम अल्लाह से सब्र की दुआ करते हैं. जो जख्मी हैं, उन्हें जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ दे. हमारी मेहमाननवाजी दुनियाभर में मशहूर है. कश्मीरियों ने इंसानियत, मदद और हमदर्दी की रिवायत को बरकरार रखा है. जान खतरे में डालकर लोगों को बचाने की कोशिश की गई. आदिल ने जान दे दी. बहादुर कश्मीरी जवानों ने जख्मियों को कंधे पर उठाकर मीलों चलकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. कश्मीर की अवाम पीड़ितों के साथ खड़े रहने की कोशिश कर रही है. पर्यटक इसकी तारीफ कर रहे हैं. लोगों ने अपने घरों के दरवाजे खोल दिए."

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. हमले के बाद से आतंकियों की तलाश की जा रही है. पूरे इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. इसी बीच कश्मीर के त्राल में प्रशासन ने एक कथित आतंकी के घर को नेस्तनाबूद कर दिया. उस पर पाकिस्तानी आतंकियों को हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में अहम भूमिका निभाने का आरोप है.

वीडियो: पहलगाम हमले के बाद श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी, पीड़ितों से मिलकर ये बात कही