The Lallantop

मेरठ हत्याकांड: प्लानिंग तो पूरी थी, बस एक गलती के चलते पकड़े गए साहिल और मुस्कान

Saurabh Murder Case: अब तक की जांच के आधार पर दावा किया गया है कि मुस्कान और साहिल ने 3 मार्च की देर रात सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या की थी. फिर हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए. दोनों दो हफ्तों के बाद 17 मार्च को वापस लौटे और शव को ठिकाने लगाने का फैसला किया. इसके अगले ही दिन उन्होंने कुछ मज़दूरों को बुलाया.

post-main-image
पुलिस हिरासत में आरोपी मुस्कान और साहिल. (फोटो- पीटीआई)

मेरठ के सौरभ हत्याकांड (Meerut Saurabh Murder Case) में उस वजह का पता चल गया है, जिसकी वजह से सौरभ के क़ातिल मुस्कान (Muskaan Rastogi) और साहिल (Sahil Shukla ) पकड़े गए. दोनों ने सौरभ की हत्या करने के बाद उसकी लाश के कई टुकड़े किए. फिर उसे एक नीले रंग के ड्रम में सीमेंट से पैक किया था. सीमेंट से सील किए गए प्लास्टिक के इस ड्रम के वज़न की वजह यह पूरा सनसनीखेज़ हत्याकांड सामने आया. 

NDTV की रिपोर्ट में अब तक की जांच के आधार पर दावा किया गया है कि मुस्कान और साहिल ने 3 मार्च की देर रात सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या की थी. फिर हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए. दोनों दो हफ्तों के बाद 17 मार्च को वापस लौटे और शव को ठिकाने लगाने का फैसला किया. इसके अगले ही दिन उन्होंने कुछ मज़दूरों को बुलाया. 

यह भी पढे़ंः मुस्कान ने दो दवाइयों की आड़ में खरीदा था बेहोशी वाला इंजेक्शन, सौरभ राजपूत मर्डर केस में नए खुलासे

दोनों ने मज़दूरों से ड्रम को उठाकर कहीं और फेंकने को कहा. लेकिन सीमेंट और सौरभ की लाश से भरा ड्रम इतना भारी था कि मज़दूर उसे उठा नहीं सके. काफी मशक्कत के बावजूद वे ड्रम को ठिकाने नहीं लगा सके. वहीं, जब मज़दूर ड्रम को उठाने की कोशिश कर रहे थे तो उसका ढक्कन खुल गया. इसके बाद ड्रम के अंदर से लाश की बदबू आने लगी. थोड़ी देर बाद मज़दूर वहां से चले गए.

जांच में पाया गया कि मुस्कान ड्रम का ढक्कन खुलने से आ रही बदबू वाली इस स्थिति से घबरा गई. इसके बाद वह अपने माता-पिता के घर पहुंची. शुरुआत में उसने सौरभ की बहन और उसके जीजा पर हत्या का आरोप लगाने की कोशिश की. लेकिन जब उसके माता-पिता ने उससे पूछताछ की तो मुस्कान ने मान लिया कि उसने और साहिल ने सौरभ की हत्या की है. इसके बाद उसके माता-पिता उसे पुलिस स्टेशन ले गए. वहां उसने पुलिस को हत्या में अपने और साहिल के रोल के बारे में बताया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दोनों जेल में हैं.

एक पड़ोसी के हवाले से दावा किया गया कि साहिल नियमित रूप से मुस्कान से मिलने उसके घर आता था. मुस्कान का व्यवहार अच्छा था लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि मुस्कान ऐसा कर सकती है. 3 मार्च को उन्हें हत्या की कोई भनक नहीं लगी. लेकिन 17 मार्च को उन्होंने मुस्कान को चुपचाप अकेले बैठे देखा था. लेकिन अब उन्हें समझ आया कि वह ड्रम ठिकाने लगाने के बारे में सोच रही थी. उन्होंने यह भी सुना कि कई मजदूर आए थे. लेकिन ड्रम नहीं उठा पाए.

यह भी पढ़ें: गर्दन अलग, हाथ अलग, चाकू दिल के आर-पार, सौरभ का पोस्टमॉर्टम करने वाली टीम बोली- ‘ऐसा केस नहीं देखा’

Muskan और Sahil ने मांगे सरकारी वकील

उधर, अब साहिल ने भी सरकारी वकील देने के लिए एप्लीकेशन दी है. इससे पहले मुस्कान ने भी सरकारी वकील दिए जाने की गुज़ारिश की थी. दोनों की मांग पर जेल प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है. वहीं, जेल में फिलहाल दोनों अलग-अलग ही रह रहे हैं. 

दोनों के साथ रहने को लेकर जेल अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों ने कोई ऐसा प्रमाण नहीं दिया है जिससे वह पति-पत्नी साबित होते हों. अगर वह पति-पत्नी का कोई प्रमाण पेश करते हैं तो जेल मैनुअल के हिसाब से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. अगर दोनों शादी को कहते हैं तो कानूनी राय ली जाएगी और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जेल अधिकारियों ने बताया कि दोनों की स्थिति अब बेहतर है. दोनों अब खाना भी खा रहे हैं. दोनों की लगातार काउंसलिंग की जा रही है. उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा जा रहा है. फिलहाल दोनों की सामान्य मेडिकल जांच की गई है. ज़रूरत पड़ी तो मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट भी किया जा सकता है.

वीडियो: सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI ने दायर की क्लोजर रिपोर्ट, पिता ने उठाए सवाल!