The Lallantop

"पापा की हेड मैडम ने उनका मिस यूज किया" खुदकुशी करने वाले RAF जवान की जिंदा बची बेटी का आरोप

RAF jawan suicide news: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की ख़बर मिलने के बाद पुलिस अधिकारी पहुंचे. पता चला कि मृतक केशपाल RAF के 108वें बटालियन में थे. वो किसी चीज़ को लेकर काफ़ी दिनों से टेंशन में थे.

post-main-image
RAF जवान की बेटी ने एक महिला ऑफ़िसर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. (फ़ोटो - आजतक)
author-image
उस्मान चौधरी

उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़िले में रैपिड एक्शन फ़ोर्स (RAF) के एक जवान ने अपने परिवार के साथ आत्महत्या की कोशिश की है (RAF jawan suicide). घटना में 45 साल के RAF जवान केशपाल सिंह की मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी प्रियंका देवी की हालत गंभीर है. वहीं, उनकी बेटी की हालत अभी स्थिर है. नव्या का आरोप है कि एक महिला अफ़सर ने उनके पिता को परेशान किया, उनका ग़लत तरीक़े से इस्तेमाल किया और उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है.

घटना कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गणपति विहार इलाक़े की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आनंद हॉस्पिटल से मामले की ख़बर मिली. इसके बाद जब पुलिस पहुंची, तो पता चला कि मृतक केशपाल RAF के 108वें बटालियन में थे. वो किसी चीज़ को लेकर काफ़ी दिनों से टेंशन में थे. इसी को लेकर 16 फ़रवरी को आत्महत्या की कोशिश की. बाद में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करा गया.

जहां हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने केशपाल को मृत घोषित कर दिया. उनकी पत्नी प्रिंयका का इलाज जारी है. वहीं, बेटी की हालत ख़तरे से बाहर बताई जा रही है. मेरठ के SP(सिटी) आयुष विक्रम ने बताया है कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक़, आगे की क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें - नाबालिग की सुसाइड के बाद मां ने लगाए रैगिंग के आरोप, बोलीं- टॉयलेट सीट चटवाई!

वहीं, RAF जवान की बेटी ने आजतक से बात की. इस दौरान उसने आरोप लगाया कि एक महिला अधिकारी के टॉर्चर से पूरा परिवार परेशान था, जिसकी वजह से कदम उठाया गया है. बेटी का कहना है कि उनके पिता की पोस्टिंग अंबाला में थी. लेकिन बाद में उन्हें निकाल दिया गया. वहीं की महिला अफ़सर पर ये आरोप है. मृतक जवान की बेटी ने आजतक को बताया,

मेरे पापा की हेड एक महिला थीं. उन्होंने पापा का मिस यूज किया और पापा को मजबूर किया कि हम सब सुसाइड करें. वो लगातार टॉर्चर कर रही थी. पापा को बार-बार धमकी दे रही थी कि तेरी बेटी को 36 घंटे जेल में डलवा दूंगी और तुझे भी जेल में डलवा दूंगी. तुम्हारे घर में छापा डलवा दूंगी. सब कुछ लुट जाएगा, कंगाल हो जाओगे.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है. कुछ भी पता चलने पर जानकारी शेयर की जाएगी.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.

वीडियो: MP में कारोबारी और उनकी पत्नी ने आत्महत्या की, ED और BJP पर लगाए उत्पीड़न के आरोप; राहुल गांधी से बच्चों की देखभाल की मांग