उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी नईम को एनकाउंटर में मार गिराया है. वहीं उसके साथी सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नईम ने सलमान के साथ मिलकर कथित तौर पर अपने ही सौतेले भाई मोईन और उनके पूरे परिवार को मार दिया था. कई के सिर बुरी तरह कुचले गए थे. पुलिस ने जब जांच की तो आरोपी नईम का लंबा क्राइम रिकॉर्ड सामने आया. उस पर कई मर्डर के आरोप हैं और वो हुलिया बदलकर रह रहा था.
मेरठ में 5 लोगों के मर्डर का केस खुला, सौतेले भाई ने ही ली थी जान, सामने आई पूरी कहानी
Meerut के रहने वाले मोईन और उनके पूरे परिवार को मार दिया गया था. बुरी तरह शवों को कुचला गया था. पुलिस ने बताया कि घटना वाली रात मोईन का सौतेला भाई नईम और उसका साथी सलमान उसके घर गए थे और इन्होंने देर रात परिवार का मर्डर कर दिया. अब नईम पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. लेकिन इन दोनों आरोपियों ने ऐसा क्यों किया था, अब सब पता लगा है.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 जनवरी के दिन मेरठ पुलिस को लिसाड़ी गेट की सुहेल गार्डन कॉलोनी में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिले. मृतकों में मोईन, उनकी पत्नी आसमा और उनकी तीन नाबालिग बेटियां शामिल थीं. पुलिस ने हत्या के बाद CCTV खंगाले और परिवारवालों से पूछताछ शुरू की. पुलिस का शक मोईन के सौतेले भाई नईम पर गया. घटना के बाद से उसने अपने भाई की खबर नहीं ली और उससे संपर्क करने पर उसका फोन बंद मिला.
इसके बाद पुलिस की चार टीमें लगातार उसकी तलाश में लगी थीं. इस जांच में सलमान का नाम भी सामने आया जो आरोपी नईम का गोद लिया हुआ बेटा था. SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों 15 साल से साथ में थे. दोनों आरोपियों पर 50 हजार का इनाम रखा गया. इस बीच शनिवार, 25 जनवरी के दिन पुलिस को सूचना मिली की नईम किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन नईम ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में नईम घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरा आरोपी सलमान इस एनकाउंटर में फरार हो गया था. इस दौरान एक पुलिस अफसर के जैकेट में भी गोली लगी. कुछ घंटे बाद में पुलिस ने नरहेड़ा इलाके में घेराबंदी की और सलमान को पकड़ लिया.
मेरठ के SP विपिन ताडा ने बताया कि मृतक मोईन ने अपने सौतेले भाई नईम से 5-6 लाख रुपये उधार लिये थे. कोविड महामारी के समय जब नईम ने अपने पैसे वापस मांगे तो मोईन ने इंकार कर दिया. बाद में नईम को पता चला कि मोईन मेरठ शिफ्ट हो चुका है, उसने वहीं घर बनवा लिया है और एक प्रॉपर्टी खरीदने वाला है. इस बात से नाराज होकर नईम ने सलमान के साथ मिलकर मर्डर का प्लान बनाया.
इसे भी पढ़ें - छोटी बच्चियों को दर्जनों बार चाकू से गोदा था, डांस क्लास हत्याकांड के दोषी को क्या सजा मिली?
SP विपिन ताडा ने आगे बताया कि नईम और सलमान घटना वाले दिन मेरठ पहुंचे, और एक अन्य आरोपी तस्लीम के साथ मिलकर मर्डर प्लान किया. 8 जनवरी के दिन नईम और सलमान मोईन के घर ही रुके थे, वहीं खाना खाया. इसके बाद देर रात नईम और सलमान ने घरवालों पर हमला कर दिया. नईम ने मोईन के सिर पर रॉड से वार किया. वहीं सलमान ने आसमा पर हमला किया. दोनों ने पूरे परिवार का मर्डर किया और फिर सुबह 5 बजे तक वहीं रुके रहे. फिर घर पर ताला लगाकर चले गए.
वीडियो: अब किस मामले में एल्विश के खिलाफ FIR होगी?