मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड (Meerut Murder Case) की आरोपी मुस्कान को लेकर नई जानकारी (Muskan Meerut) सामने आई है. मृतक सौरभ के भाई बबलू ने बताया है कि मुस्कान बॉलीवुड की अभिनेत्री बनना चाहती थी. इसके कारण वो एक बार घर से चली गई थी. बबलू ने कहा है कि इसको लेकर तलाक केस भी फाइल हुआ था. उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्कान के कारण घर में पहले भी विवाद हो चुका था.
हीरोइन बनना चाहती थी मुस्कान, सौरभ के पैसों से बना सास-ससुर का घर, मेरठ केस में नए खुलासे
Saurabh Rajput Murder: पुलिस इस मामले की जांच कई एंगल से कर रही है. पैसा, नशा, तंत्र-मंत्र या फिल्म स्टार बनने की चाह… पुलिस इन सभी पहलुओं की सच्चाई का पता लगा रही है. एसपी सिटी ने बताया कि अब तक की जांच में हत्या का जो कारण नजर आ रहा है, वो आरोपियों के आपसी रिश्ते और फाइनेंसियल कंडीशन हैं.

मुस्कान पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी. बबलू ने बताया कि सौरभ का पासपोर्ट रिन्यू होना था. इसलिए वो लंदन से भारत आया था. वो अपने साथ लाखों पाउंड लेकर आया था. उन्होंने कहा,
सौरभ ने मुस्कान के परिजनों के अकाउंट में पैसे डाले थे. इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. मुस्कान के घरवालों ने सौरभ के ही पैसों से घर खरीदा. आईफोन तक खरीदा गया है. हम साहिल को नहीं जानते. पहली बार उसकी शक्ल देखी है. सौरभ के लंदन जाने से पहले मुस्कान किसी के साथ चली गई थी. मुस्कान हीरोइन बनने के लिए गई थी. इसके बाद हमने सौरभ से तलाक के लिए केस फाइल कराया था. लेकिन तलाक नहीं हो पाया था.
उन्होंने आगे कहा,
सौरभ पहले जहाज पर काम करता था. उसके बाद उसने एक मॉल में काम किया. मुस्कान के माता-पिता भी पूरे हत्याकांड में शामिल हैं. मुस्कान के तो घर में भी खाने-पीने के लाले पड़े हुए हैं. मुस्कान के पिता किसी सर्राफ के यहां नौकरी करते थे.
ये भी पढ़ें: मेरठ हत्याकांड में सौरभ की मां का दावा, "उसकी बेटी ने कहा था- “पापा को ड्रम में रखा”
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने कहा,
अभी तक ये बात सामने आई है कि सौरभ छह लाख रुपये लाए थे. एक लाख रुपये मुस्कान के अकाउंट में डाले गए थे. उसकी मां के अकाउंट में भी पैसे डाले गए थे.
ये मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का है. आरोपी मुस्कान यहां किराए के घर में रहती थी. आरोप है कि उसने सौरभ के शव के तीन टुकड़े किए. फिर उसे एक नीले ड्रम में डाला और फिर उसे सीमेंट से भर दिया. पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है. आयुष विक्रम ने बताया,
आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. 3 मार्च की रात को उन्होंने खाने में नशे की गोली मिलाकर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद वो हिमाचल प्रदेश चले गए. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. 2019 से ही साहिल और मुस्कान रिलेशनशिप में थे. इस बात की जानकारी सौरभ को भी थी. 2021 में सौरभ ने तलाक फाइल किया था. परिजनों ने इनको समझाया था. वहीं, मुस्कान का कहना है कि आए दिन उसका अपने पति से झगड़ा होता रहता था. सौरभ की फाइनेंसियल कंडीशन अच्छी नहीं थी. मुस्कान के पिता ही सारा खर्चा उठाते थे. 2023 से लगातार सौरभ लंदन में था. 24 फरवरी को वो वापस लौटा. 25 फरवरी को भी उसको मारने का प्रयास किया गया था लेकिन वो सफल नहीं हो पाए थे.
पुलिस इस मामले की जांच कई एंगल से कर रही है. पैसा, नशा, तंत्र-मंत्र या फिल्म स्टार बनने की चाह… पुलिस इन सभी पहलुओं की सच्चाई का पता लगा रही है. एसपी सिटी ने बताया कि अब तक की जांच में हत्या का जो कारण नजर आ रहा है, वो आरोपियों के आपसी रिश्ते और फाइनेंशियल कंडीशन हैं. पुलिस ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं.
वीडियो: Meerut Case: सौरभ हत्याकांड में मुस्कान के माता-पिता ने बेटी को सजा देने पर क्या कहा?