The Lallantop

मेरठ मर्डर केस की आरोपी मुस्कान की प्रेग्नेंसी को लेकर सौरभ राजपूत के भाई ने क्या कह दिया?

इससे पहले 7 अप्रैल को चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अशोक कटारिया ने बताया था कि मुस्कान की प्रारंभिक जांच की गई, जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है.

post-main-image
मुस्कान के परिवार की ओर से इस बारे में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. (फोटो- X)

उत्तर प्रदेश के मेरठ मर्डर केस की आरोपी मुस्कान रस्तोगी मेडिकल जांच में प्रेग्नेंट पाई गई थी. ये खबर सामने आने के बाद मृतक सौरभ राजपूत के भाई का एक बयान सामने आया है. सौरभ के भाई ने कहा है कि अगर बच्चा सौरभ राजपूत का निकलता है तो वो बच्चे का पालन-पोषण करेंगे.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ के भाई बबलू राजपूत ने मीडिया को बताया,

"अगर बच्चा मेरे भाई सौरभ का है, तो हम उसे गोद लेंगे और उसका पालन-पोषण करेंगे."

फिलहाल मुस्कान के परिवार की ओर से इस बारे में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

चीफ मेडिकल ऑफिसर ने क्या बताया?

इससे पहले 7 अप्रैल को प्रारंभिक जांच में मुस्कान प्रेग्नेंट पाई गई थी. चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अशोक कटारिया ने बताया कि मुस्कान की प्रारंभिक जांच की गई, जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉक्टर वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान का अब अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराया जाएगा, ताकि गर्भ की स्थिति स्पष्ट हो सके. ये पूछे जाने पर कि क्या मुस्कान को उसकी गर्भावस्था के बारे में सूचित किया गया है, उन्होंने कहा,

‘‘ये संभव हो सकता है कि डॉक्टर ने मुस्कान को (गर्भावस्था के बारे में) सूचित किया हो. लेकिन, जेल प्रशासन ने अभी तक उसे सूचित नहीं किया है. अल्ट्रासाउंड जांच के जरिए गर्भावस्था की पुष्टि होने के बाद ही उसे सूचित किया जाएगा.’’

शर्मा ने 7 अप्रैल को कहा था कि जेल में आने वाली हरेक महिला कैदी की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच और गर्भावस्था परीक्षण किया जाता है. मुस्कान की जांच भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा थी. डॉक्टर कटारिया ने बताया कि अगला चरण अल्ट्रासाउंड टेस्ट होगा, जिससे गर्भावस्था की स्थिति और अवधि स्पष्ट हो जाएगी.

पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की 4 मार्च की रात मेरठ जिले के इंदिरा नगर स्थित उनके घर पर हत्या कर दी गई थी. उनकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल पर उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर चाकू घोंपकर हत्या करने का आरोप है. मुस्कान और साहिल ने कथित तौर पर सौरभ के शरीर के टुकड़े कर दिए थे. उन्होंने सौरभ का सिर और हाथ काटने के बाद उन्हें सीमेंट से भरे नीले ड्रम में छिपा दिया था. दोनों आरोपी फिलहाल जेल में हैं.

वीडियो: Sahil Shukla की नानी ने मीडिया को क्या बताया?