मेरठ में हुए सौरभ राजपूत मर्डर केस (Saurabh Rajput Murder Case) के दोनों आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला (Muskan Rastogi Sahil Shukla) जेल में बंद हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि दोनों आरोपी नशीली दवाओं की गंभीर लत से जूझ रहे हैं (Meerut Murder Accused Drug Addiction). क्योंकि जेल में उन्हें नशा करने को नहीं मिल रहा है, इसलिए उन्हें विद्रडॉल सिम्पटम्प्स हो रहे हैं. वो बेचैन हैं और खाना खाने से भी मना कर रहे हैं.
जेल में नशे के लिए तड़प रहे हैं मुस्कान और साहिल, एक दूसरे के साथ भी रहना चाहते हैं
Meerut Murder Case: अधिकारियों ने बताया कि दोनों नियमित रूप से इंजेक्शन के ज़रिए नशीली दवाएं लेते थे. जिसके कारण अब उन्हें गंभीर लत का सामना करना पड़ रहा है. उनका इलाज जारी है. पुलिस ने और क्या बताया?
.webp?width=360)
सीनियर जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने ANI को बताया कि मुस्कान ने जेल में सरकारी वकील की मांग की है. ऐसे में उसके लिए वकील की व्यवस्था की जा रही है. मर्डर के आरोप के बाद परिवार उसका सपोर्ट नहीं कर रहा है. उसके पास कोई प्राइवेट वकील नहीं है.
19 मार्च को मेरठ ज़िला जेल पहुंचने के बाद से दोनों को अलग-अलग बैरकों में रखा गया है. लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी पर. सीनियर जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के मुताबिक़, उन्होंने पास रहने की मांग की थी. लेकिन इससे इनकार कर दिया गया है. क्योंकि जेल की व्यवस्था के अनुसार, पुरुष और महिला कैदियों को साथ में नहीं रखा जाता है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक़, उनकी मेडिकल जांच में पता चला कि वो नशे के आदी हैं. ऐसे में उनका नशा छुड़वाने के लिए उन्हें दवा दी जा रही है. नशा मुक्ति केंद्रों के ज़रिए उनका इलाज किया जा रहा है और उन्हें परामर्श दिया जा रहा है. उन्हें योग और ध्यान के लिए भी भेजा जा रहा है.
सीनियर जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने आगे बताया,
हम सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि आम कैदी उनसे दूर रहें और बार-बार उनके मामले के बारे में न पूछें. ताकि उनका डिप्रेशन और फ़्रस्टेशन लेवल कम हो. उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
अधिकारियों ने बताया है कि दोनों नियमित रूप से इंजेक्शन के ज़रिए नशीली दवाएं लेते थे. जिसके कारण अब उन्हें गंभीर लत का सामना करना पड़ रहा है. जेल के नशा मुक्ति केंद्र में आरोपियों की देखभाल की जा रही है. मेरठ के SSP डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की कोशिश हो रही है.
ये भी पढ़ें - सौरभ की मां का दावा, "उसकी बेटी ने कहा था- पापा…"
पूरा मामलामामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का है. मुस्कान राजपूत यहां किराए के घर में रहती थी. उस पर आरोप है कि उसने अपने कथित प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद सौरभ के शव के तीन टुकड़े करके उन्हें एक नीले ड्रम में डाला और फिर उसे सीमेंट से भर दिया.
4 मार्च को किए गए इस 'मर्डर' का पर्दाफाश 18 मार्च को हुआ. यूपी पुलिस ने 19 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम जानकारियां दीं. बताया कि ‘मर्डर’ बाद दोनों आरोपी शिमला चले गए थे. किसी को हत्या का शक न हो, इसलिए मुस्कान मृतक पति सौरभ का ‘फोन साथ ले गई’ थी और उसके रिश्तेदारों से ‘चैट भी कर रही’ थी.
मुस्कान और साहिल दोनों पर हत्या और सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया गया है.
वीडियो: सोशल लिस्ट : मेरठ हत्याकांड: सौरभ राजपूत मर्डर केस में नए वीडियो में क्या दिखा? कौन बेवजह ट्रोल हो रहा है?