The Lallantop

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति का गला घोंटा, सबूत मिटाने के लिए बिस्तर पर सांप रख दिया

Meerut Murder Case: FIR के मुताबिक, 12 अप्रैल को अमरदीप को लेकर अमित और रविता में लड़ाई हुई थी. 13 अप्रैल को अमित चारपाई पर मृत पाया गया. उसके बगल में एक जिंदा सांप था. अमित के गले और चेहरे पर चोट के निशान थे. इसके कारण मृतक के बड़े भाई को संदेह हुआ.

post-main-image
मृतक अमित और आरोपी रविता. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
उस्मान चौधरी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवक की मौत हो गई. उसके बिस्तर पर एक सांप मिला. दावा किया गया कि युवक जब सो रहा था, तब एक सांप ने उसे दस बार डंसा. इसी कारण से उसकी मौत हो गई है. युवक को अस्पताल ले जाया गया. वहां से बात पुलिस तक पहुंची. पुलिस ने पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए. पुलिस ने बताया कि युवक की मौत सांप के काटने से नहीं हुई थी. बल्कि उसकी हत्या (Meerut Murder Case) की गई थी, गला दबाकर.

मामला मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव का है. मृतक का नाम अमित कश्यप है. अमित मजदूरी का काम करता था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आते ही पुलिस सतर्क हो गई. छानबीन में पता चला कि अमित की पत्नी रविता का एक प्रेमी है, अमरदीप. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस के अनुसार, दोनों एक साल से प्रेम संबंध में हैं. अमित से दोनों को दिक्कतें थीं. 

गले और चेहरे पर चोट के निशान

मेरठ देहात SP राकेश कुमार ने कहा,

अमित को रविता और अमरदीप के संबंध के बारे में पता चला गया था. इसलिए उनमें झगड़ा होते रहता था. इसी कारण से उन्होंने अमित की हत्या की योजना बनाई.

मामले में दर्ज FIR के मुताबिक, 12 अप्रैल को अमरदीप को लेकर अमित और रविता में लड़ाई हुई थी. 13 अप्रैल को अमित चारपाई पर मृत पाया गया. उसके बगल में एक जिंदा सांप था. अमित के गले और चेहरे पर चोट के निशान थे. इसके कारण मृतक के बड़े भाई को संदेह हुआ. भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) और 238 (सबूत मिटाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

प्रेमी ने रविता पर आरोप लगाए

आरोपी अमरदीप ने इन आरोप पर कहा है,

रविता ने बताया था कि अमित उसके साथ मारपीट करता था. इस कारण रविता ने ही सबक सिखाने की बात कही थी. सांप से कटवाने का आइडिया भी उसी का था.

1000 रुपये में खरीदा सांप

आरोप है कि पहले गला दबाकर अमित की हत्या की गई और फिर शव पर सांप फेंक दिया. ताकि इस हत्या को एक दुर्घटना के तौर पर दिखाया जा सके. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हो गया.

ये भी पढ़ें: मेरठ हत्याकांड: सौरभ की मां का दावा, "उसकी बेटी ने कहा था- "पापा को ड्रम में रखा"

रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने और सख्ती से पूछताछ की तो एक और खुलासा हुआ. अमित की हत्या के बाद दोनों ने एक स्थानीय सपेरे को बुलाया. और उससे 1000 रुपये में एक सांप खरीदा था. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: मेरठ मर्डर केस में मुस्कान के पड़ोसी ने शेयर किया वीडियो, नीले ड्रम को घसीटकर ले जाते दिखे पुलिसवाले