The Lallantop

ऐसी भीड़ उमड़ी कि मेरठ में जाम लग गया, वजह जान आप भी बाल नोचने लगेंगे

Meerut में सिर पर बाल उगाने (Hair Growth ) की दवाई लगवाने कई पहुंच गए. दिल्ली में दवाई लगाने वाले सलमान मेरठ में शौकत बैंकट हॉल पहुंचे थे. जहां कई लोग आ गए, जिससे सड़क पर जाम जैसे हालात पैदा हो गए.

post-main-image
मेरठ में सिर पर बाल उगाने की दवाई लगवाने पहुंच कई लोग

बालों के झड़ने की समस्या से अधिकतर लोग परेशान हैं. बालों को मजबूत (Hair Growth) बनाने के लिए कई लोग मार्केट से महंगे प्रोडक्ट्स खरीदते हैं तो कुछ घरेलू उपाय अपनाते हैं. वहीं, कुछ लोग दावा भी करते हैं कि उनकी दवाइयों से बालों को मजबूत बनाया जा सकता है. ऐसा ही दावा बिजनौर के एक शख्स ने किया है, जिनका कहना है कि उनके पास सिर पर बाल उगाने की दवाई है. जैसे ही ये खबर शहर में फैली दवाई लगवाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग गई.

सिर पर बाल उगाने की दवाई लगवाने पहुंचे लोग

आजतक से जुड़े उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ के लिसाड़ी गेट समर गार्डन कॉलोनी का है. जहां बिजनौर के रहने वाले सलमान और अनीस अपने साथियों के साथ शौकत बैंकट हॉल दवाई लगाने पहुंचे थे. मेरठ में दवाई लगाने के लिए उन्होंने रविवार और सोमवार का दिन तय किया था.(जिसका प्रचार एक हफ्ते पहले से हो रहा था.) गंजेपन को दूर करने या कहे कि सिर पर बाल उगाने वाली दवाई की खबर शहर में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद लोगों की भीड़ दवाई लगवाने शौकत हॉल पहुंच गए. यह दवाई लगाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से सिर्फ 20 रुपये देने थे.

मेरठ बाल उगाने की दवाई
दवाई लगावाने के लिए लगी लंबी लाइ

रिपोर्ट के मुताबिक, दवाई लगवाने के लिए कई लोग हॉल पहुंच गए. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि वह सड़क तक आ गई.लोगों को टोकन देकर कतार में लगाया गया. लेकिन इससे मौके पर अव्यवस्था फैल गई. पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी. वहीं, जब दवा लगाने पहुंचे लोगों से भीड़ जमा करने की परमिशन मांगी गई तो वह सही जवाब नहीं दे पाए.

मेरठ बाल उगाने की दवाई
सिर पर दवाई लगवाते हुए लोग

सलमान के साथी अनीस ने बताया,

वह बिजनौर के रहने वाले हैं. यहां पर वह बालों को उगाने वाली दवाई लगाने के लिए पहुंचे हैं. देश के कोने से लोग हमारे पास दवाई लगवाने आ रहे हैं. मेरठ में हाल ही में दवाई लगाना शुरू किया है. यहां पर रविवार और सोमवार को दवाई लगाई जा रही है. और दिल्ली में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दवाई लगाई जाती है.

वहीं, दवाई लगाने की परमिशन के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, 

हमें परमिशन के बारे में कुछ नहीं पता है. हम सिर्फ दवा लगाने पहुंचे हैं.

मिली खबर के मुताबिक, सलमान मेरठ में दवाई लगाने से पहले दिल्ली के मंडोला में दवाई लगा रहे हैं. दिल्ली में तीन दिन ,मंगलवार ,गुरुवार और शनिवार को सिर पर बाल उगाने वाली दवाई लगाई जाती है. लेकिन जब दवा लगाने के लिए टीम मेरठ पहुंची तो लोगों को इतनी लंबी कतार लग गई कि सड़क पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई. यह मामला इस समय चर्चा में बना हुआ है. 

वीडियो: मेरठ के रेस्त्रां में परिवार ने ऑर्डर किया वेज खाना, परोसा गया चिकन, फिर जो हुआ...