छुटपन में टॉय कार के क्रेज से लेकर बिग बॉय टॉयज (BBT) के ट्रेंड से हम सब बखूबी वाकिफ हैं. टॉय कार तो कलेक्टिबल मानी जाती थी. लेकिन अब एक गाड़ी आई है जो कलेक्टिबल हो या न हो, लेकिन काफी अतरंगी है. ये कार न सिर्फ़ सड़क पर सरपट दौड़ती है, बल्कि उल्टा लटककर भी ड्राइव हो सकती है! हां, सही पढ़ा. ये कोई साइंस-फिक्शन मूवी का सीन नहीं, बल्कि McMurtry Spéirling PURE Validation Prototype 1 (VP1) की करामात है. इस इलेक्ट्रिक हाइपरकार ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि ऑटोमोबाइल की दुनिया में तहलका मच गया. तो इस धांसू गाड़ी की कहानी आपको बताते हैं.
पहिए ऊपर, ड्राइवर नीचे, दुनिया की पहली उल्टी कार आ गई! जानें मिलेगी कब
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक 2026 में इसकी कस्टमर डिलीवरी शुरू होगी, और सिर्फ़ 100 गाड़ियां बनेंगी.


ये जादू हुआ इंग्लैंड के Gloucestershire में, McMurtry के हेडक्वार्टर्स पर. यहां एक खास रोटेटिंग रिग बनाया गया, जिस पर इस गाड़ी ने उल्टा ड्राइव करके सबके होश उड़ा दिए. ड्राइवर थे Thomas Yates, जो McMurtry के को-फाउंडर भी हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक ये कार रैंप पर चढ़ी, रिग ने उसे 180 डिग्री घुमाया, और बस, गाड़ी छत पर लटककर चल पड़ी! ये सब देखने के लिए वहां स्वतंत्र जज भी मौजूद थे. सभी ने ये देखते ही झट से ताली बजा दी.
क्या है इसकी सुपरपावर?अब सवाल ये कि आखिर ये गाड़ी उल्टा कैसे चल पाई? जवाब है इसकी 'Downforce-on-Demand' फैन सिस्टम. ये सिस्टम गाड़ी के नीचे वैक्यूम बनाता है, जिससे 2000 किलो का डाउनफोर्स पैदा होता है. मतलब, गाड़ी का वजन सिर्फ़ 1000 किलो है, लेकिन ये सिस्टम उसे दोगुने वजन के साथ सतह पर चिपका देता है. वो भी तब, जब गाड़ी रुकी हुई हो! ये टेक्नोलॉजी इतनी धांसू है कि रफ्तार की ज़रूरत ही नहीं पड़ती.

McMurtry Spéirling की बात करें तो इसका लुक भी कमाल का है. techeblog के बिल स्मिथ की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें ग्लॉस ब्लैक 'फॉल्कन कैमोफ्लाज' पेंट, मैट ब्लैक बेस और रियर विंग के नीचे खास डिजाइन है, जो उल्टा होने पर भी दिखती है. ये गाड़ी पहले भी Goodwood हिलक्लाइंब और Top Gear टेस्ट ट्रैक पर रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.
अब बात आती है कि ये गाड़ी कब से मिलेगी? कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक 2026 में इसकी कस्टमर डिलीवरी शुरू होगी. सिर्फ़ 100 गाड़ियां बनेंगी, वो भी 984,000 पाउंड (लगभग 10 करोड़ रुपये) की कीमत पर!
क्या है खास?ये गाड़ी न सिर्फ़ उल्टा चलती है, बल्कि 1000 हॉर्सपावर और 1.4 सेकंड में 0-60 मील प्रति घंटा की रफ्तार भी देती है. दो इलेक्ट्रिक मोटर, 60 kwh की H-शेप बैटरी, और 1970s की रेसकारों से इंस्पायर्ड फैन सिस्टम इसे बनाते हैं एकदम कमाल और अनोखा प्रॉडक्ट. कार को लेकर Thomas Yates बताते हैं,
"2000 किलो का डाउनफोर्स फील करना अपने आप में कमाल है. ये बस शुरुआत है, शायद हम और लंबा उल्टा ड्राइव करें!"

तो बात ये है कि McMurtry Spéirling ने साबित कर दिया कि नामुमकिन कुछ भी नहीं. ये गाड़ी न सिर्फ़ रिकॉर्ड तोड़ रही है, बल्कि ऑटोमोबाइल की दुनिया में नए मायने गढ़ रही है. अब बस इंतज़ार है कि कोई टनल मिले, जहां ये धुरंधर कार और लंबा उल्टा ड्राइव कर दिखाए. तब तक आप बताइए कि आपको ये नई तरह की कार देखकर क्या फील हुआ?
वीडियो: एक नंबर की कई कारें, क्या है Cars-24 से जुड़ा फ्रॉड?