दिल्ली (Delhi) में आवारा जानवर अक्सर परेशानी का सबब बनते हैं. कई बार इनके चलते दुर्घटना भी हो जाती है. 26 मार्च को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को भी इस परेशानी से दो चार होना पड़ा. आवारा पशुओं ने उनके काफिले को 15 मिनट तक रोके रखा. CM को हुई परेशानी के बाद अब MCD की नींद खुली है. उन्होंने अवैध डेयरी और उनके मालिकों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का फैसला किया है.
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के काफिले को गायों ने रोका तो MCD एक्शन मोड में आ गया
MCD ने Delhi में चल रहे अवैध डेयरियों को सील करने और उनके मालिकों के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया है. 26 मार्च को दिल्ली की सीएम Rekha Gupta के काफिले को आवारा पशुओं के द्वारा रोके जाने के बाद ये फैसला लिया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 मार्च को जोनल कमिटी की बैठक में अधिकारियों ने अवैध डेयरियों को सील करने, उनसे जुड़े अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने और उन पर जुर्माना लगाने का भी फैसला किया. डेयरी मालिकों के घरों में अवैध बिजली और पानी के कनेक्शंस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
सीएम रेखा गुप्ता शहर के मेट्रो पिलर्स का निरीक्षण करने जा रही थी. उनका काफिला हैदरपुर फ्लाईओवर से गुजर रहा था, तभी अचानक चार से पांच गायों का झुंड उनके सामने आ गया. काफिले के साथ मौजूद एक शख्स ने बताया कि उनके ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से कोई दुर्घटना नहीं हुई.
हैदरपुर केशवपुरम जोन में आता है. केशवपुरम जोन के चेयरमैन योगेश वर्मा ने बताया कि डेयरी संचालक गायों का दूध निकालने के बाद उन्हें सड़कों पर छोड़ देते हैं. जिसके चलते अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. उन्होंने बताया,
पहले निगम इन डेयरियों को सील करता था, लेकिन इनके मालिक फिर भी बाज नहीं आ रहे हैं. अब हम न केवल डेयरियों को सील करेंगे बल्कि बिजली और पानी के कनेक्शन भी काटेंगे. और डेयरी मालिकों के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें - रेखा गुप्ता सरकार दिल्ली की महिलाओं को हर महीने देगी 2500 रुपये, लेकिन शर्तें लागू हैं
अब तक MCD अवैध डेयरियों के खिलाफ कार्रवाई करती रही है. लेकिन अब इसकी आंच डेयरी संचालकों के घरों तक भी पहुंचने वाली है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी स्थानीय निकायों के अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की. इसमें उन्होंने आवारा पशुओं के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई, सफाई, बुनियादी सुविधाओं, गड्ढों, धूल और सीवर ब्लॉकेज के मुद्दे पर चर्चा की.
मीटिंग के बाद CMO की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि आवारा पशुओं को हटाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. और गायों के लिए उचित आश्रय की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा इस बयान में आवारा कुत्तों के खिलाफ अभियान चलाए जाने की बात कही गई है.
वीडियो: कूड़े के ढेर को खत्म करने के लिए CM रेखा गुप्ता ने क्या डेड लाइन दी?