कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) ने एक बार फिर अपने बयान से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस बार उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए हैं. अय्यर ने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) और लंदन के इम्पीरियल कॉलेज (Imperial College) में फेल हो गए थे.
दो बार फेल हुआ इंसान PM कैसे बन गया... राजीव गांधी पर मणिशंकर अय्यर का बयान, कांग्रेसी भड़के
Congress नेता Mani Shankar Aiyar ने पूर्व प्रधानमंत्री Rajeev Gandhi की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए हैं. अय्यर हाल के दिनों में गांधी परिवार के खिलाफ हमलावर रहे हैं. करीब तीन महीने पहले दिए एक बयान में उन्होंने सोनिया गांधी पर अपना पॉलिटिकल करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था.

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अय्यर बताते हैं,
जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने मैंने सोचा ये एयरलाइन पायलट है. दो बार फेल हो चुका है, ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है. मैं राजीव के साथ कैंब्रिज में पढ़ा था. वहां फेल होना बहुत मुश्किल है, फर्स्ट क्लास मिलना आसान है. इसके बावजूद राजीव फेल हुए. फिर वे इम्पीरियल कॉलेज, लंदन गए और वहां दोबारा फेल हुए. मैंने सोचा ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है.
मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया आई है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा,
मैं किसी हताश इंसान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. मैं राजीव गांधी को जानता था, उन्होंने देश को मॉडर्न विजन दिया.
वहीं कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इस वीडियो को लेकर अमित मालवीय पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा,
अमित मालवीय को चीजों को एडिट करने की आदत है.
वीडियो पर बहस छिड़ने के बाद इंडिया टुडे से बातचीत में मणिशंकर अय्यर ने बताया कि राजीव गांधी अपने शैक्षणिक रिकॉर्ड के बारे में खुलकर बात करते थे. और उन्होंने कभी इसे छिपाने का प्रयास नहीं किया.
सरकारी डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, राजीव गांधी ने कैम्ब्रिज के ट्रिनटी कॉलेज में एडमिशन लिया था. लेकिन जल्दी ही लंदन के इम्पीरियल कॉलेज चले गए. यहां उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. राजीव गांधी ने बताया था कि उन्हें एग्जाम पास करने के लिए नकल करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. इंग्लैंड से लौटने के बाद उन्होंने दिल्ली फ्लाइंग क्लब का एंट्रेंस एग्जाम पास किया. और कमर्शियल पायलट बनने का लाइसेंस हासिल किया. इसके बाद वो इंडियन एयरलाइंस में पायलट बन गए. राजीव गांधी 1984 में अपनी मां इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भारत के प्रधानमंत्री बने.
पहले भी गांधी परिवार पर निशाना साधा थाहाल के दिनों में मणिशंकर अय्यर गांधी परिवार के खिलाफ हमलावर रहे हैं. करीब तीन महीने पहले दिए एक बयान में उन्होंने सोनिया गांधी पर उनका पॉलिटिकल करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था. अय्यर ने कहा,
पिछले 10 साल में मुझे सोनिया गांधी से सिर्फ एक बार मिलने का मौका मिला है. गांधी परिवार ने ही मेरा पॉलिटिकल करियर बनाया और बर्बाद भी किया. लेकिन मैं कभी बीजेपी में नहीं जाऊंगा.
इसके अलावा अय्यर ने अपनी किताब मणिशंकर अय्यर : ए मैवेरिक इन पॉलिटिक्स में राहुल गांधी पर 2024 के चुनाव में उनका टिकट काटने का आरोप लगाया है. अय्यर के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा,
अय्यर को हरगिज टिकट नहीं देंगे क्योंकि वो बहुत बुड्ढे हो गए हैं.
मणिशंकर अय्यर तमिलनाडु के मयिलादुथुराई सीट से तीन बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. साथ ही वो राज्यसभा सांसद भी रहे हैं.
वीडियो: मणिशंकर अय्यर ने 1962 के India-China War पर क्या कह दिया कि बवाल मच गया?