गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल के ICU में एयर होस्टेस का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पता चला है कि ये शख्स हॉस्पिटल में पिछले 5 महीनों से टेक्नीशियन के पद पर नौकरी कर रहा था. पुलिस ने हॉस्पिटल स्टाफ से पूछताछ और लगभग 800 सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद उसे गिरफ्तार किया है.
एयर होस्टेस यौन उत्पीड़न: पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, अस्पताल में क्या करता था सब बताया
पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती एयर होस्टेस ने आरोप लगाया था कि 6 अप्रैल को जब वो ICU में वेंटिलेटर पर थी, तब उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया. महिला ने कहा कि वो अपनी ‘कमजोर हालत’ के कारण आरोपी का विरोध करने में असमर्थ थी.

पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती एयर होस्टेस ने आरोप लगाया था कि 6 अप्रैल को जब वो ICU में वेंटिलेटर पर थी, तब उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया. महिला ने कहा कि वो अपनी ‘कमजोर हालत’ के कारण आरोपी का विरोध करने में असमर्थ थी. उसने ये भी दावा किया कि उस समय वहां दो नर्सें मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने हस्तक्षेप नहीं किया.
मामला 13 अप्रैल को तब प्रकाश में आया जब अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़िता ने पति को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. इसके बाद पति ने पुलिस को सूचना दी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच के लिए 8 टीमों को विशेष दिशा-निर्देश देकर मामले से संबंधित जानकारी व साक्ष्य एकत्रित करने के लिए लगाया.
इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक 14 अप्रैल को एक महिला ने गुरुग्राम के थाना सदर में एक शिकायत दर्ज कराई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने विशेष पुलिस टीम गठित करने के आदेश दिया. पुलिस उपायुक्त अर्पित जैन के नेतृत्व में एक SIT गठित की गई.
मामले को लेकर विकास कुमार अरोड़ा ने बताया,
“गठित की गई पुलिस टीमों ने मामले की जांच की. इसके लिए हॉस्पिटल में लगे 800 CCTV कैमरों की फुटेज चेक की गई. साथ ही हॉस्पिटल के स्टाफ से वारदात के बारे में पूछताछ की गई.”
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है. वो बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. उन्होंने ये भी जानकारी दी कि आरोपी को 19 अप्रैल को अदालत में पेश किया जाएगा.
वीडियो: गुरुग्राम के अस्पताल में क्या हुआ था? एयर होस्टेस ने खुद बताई सच्चाई