The Lallantop

खुदकुशी करने से रोकने पहुंचे थे बेटी और भाई, ट्रेन की चपेट में आकर तीनों की मौत

Jaipur: घटना रविवार 20 अप्रैल रात की है. सुमित सेन नाम का शख़्स सुसाइड करने के लिए ट्रेन की पटरी पर पहुंचे थे. उन्होंने इसकी जानकारी वीडियो कॉल करके अपने एक रिश्तेदार को दी. फिर ख़बर परिवार के लोगों तक पहुंची. परिवार वाले बचाने पहुंच तभी हादसा हो गया.

post-main-image
मौके पर मौजूद पुलिस. (फोटो- आजतक)
author-image
विशाल शर्मा

एक शख़्स ट्रेन की पटरी पर सुसाइड करने पहुंच था. परिवार के लोगों को इसकी ख़बर लगी तो वे उसे बचाने पहुंचे. लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की जान चली गई. मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर का है. शुरुआती जांच में सामने आया कि शख़्स झगड़े के बाद घर से निकला था.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना रविवार 20 अप्रैल रात की है. सुमित सेन नाम का शख़्स सुसाइड करने के लिए ट्रेन की पटरी पर पहुंचे थे. उन्होंने इसकी जानकारी वीडियो कॉल करके अपने एक रिश्तेदार को दी. फिर ख़बर परिवार के लोगों तक पहुंची. सुमित की बेटी और बड़े भाई उन्हें बचाने के लिए मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः दूल्हा बारात बीच में छोड़ कार से कूदकर भागा, फिर ट्रेन के सामने आकर दे दी जान

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों सुमित को बचाने के लिए ट्रैक की तरफ दौड़े और उन्हें खींचने की कोशिश की. लेकिन तेज़ रफ्तार ट्रेन ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. ट्रेन के लोको पायलट ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से कहा गया कि सुमित का घर पर झगड़ा हुआ था. इसके बाद वह घर से निकले और रेलवे लाइन पर पहुंचे थे. यहीं बैठकर उन्होंने अपने रिश्तेदार को सुसाइड की जानकारी दी. उनकी बेटी और बड़े भाई जब उन्हें बचाने पहुंचे तो खींचतान में हादसा हो गया. मौके पर मिले टूटे हुए फोन से तीनों की पहचान संभव हो पाई. 

यह भी पढ़ेंः प्रेम प्रसंग में हत्या, आरा स्टेशन पर युवक ने बाप-बेटी को मारी गोली, फिर खुद कर लिया सुसाइड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले 21 अप्रैल को बिहार के पटना में एक B. Tech. स्टूडेंट ने सुसाइड कर ली. शख़्स को एक बीमारी थी. इसे लेकर ही वह अक्सर तनाव में रहता था. परिवार वालों को शख़्स का एक सुसाइड नोट भी मिला है. 

नोट: (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

वीडियो: Pope Francis का निधन, Gaza और Russia-Ukraine War पर क्या कहा था?