The Lallantop

ट्रेन के पहियों के बीच बैठकर 290 किमी का सफर तय किया, युवक के दावे पर रेलवे ने क्या बताया?

युवक ने बताया कि ट्रेन के एक टिकट के लिए भी उसके पास पैसे नहीं थे. ऐसे में वो क्या करता बैठ गया ट्रेन के नीचे पहियों के बीच में. और सैकड़ों किमी का सफर तय कर लिया. ये सब युवक का दावा है. इस दावे पर रेलवे का भी बयान आया है और उसने कहा है कि ऐसा होना सम्भव नहीं है. इस घटना का वीडियो भी वायरल है.

post-main-image
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के टीआई ने जानकारी दी कि व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. (फोटो- वीडियो स्क्रीनग्रैब)

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसने ट्रेन के नीचे पहियों के बीच में छिपकर 290 किलोमीटर तक का सफर तय कर लिया (Man travels 290 km under train bogie). युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. RPF ने युवक को हिरासत में ले लिया है. टिकट के लिए पैसे ना होने के चलते शख्स ने ऐसा किया. RPF ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, उसके बाद उसे जाने दिया गया. वहीं, रेलवे ने युवक के पहियों के बीच में बैठकर यात्रा करने के दावे को गलत बताया है. उसका कहना है कि पहियों के बीच में बैठकर सफर कर लेना संभव नहीं है. रेलवे ने इसके पीछे की वजह भी बताई है.

वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक ट्रेन के पहियों के बीच से निकल रहा है. 54 सेकंड के इस वीडियो में व्यक्ति पहियों के बीच से निकलकर हाथ झाड़ता दिखता है. फिर वो कुछ देर बाहर खड़ा रहता है. इंडिया टुडे से जुड़े धीरज शाह की रिपोर्ट के अनुसार मामला इटारसी से जबलपुर के बीच चलने वाली दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन का है. युवक का दावा है कि ट्रेन के पहियों के नीचे छुपकर वो जबलपुर पहुंच गया. इस बात का खुलासा ट्रेन की रोलिंग और अंडर गियर की जांच के दौरान हुआ. युवक ट्रेन की बोगी नंबर S-4 के नीचे छिपा हुआ था. लोगों ने उसे देखा तो वो बाहर आया, जिसके बाद इसकी जानकारी रेलवे को दी गई.

रेलवे कर्मचारियों ने इस बात की सूचना रेलवे पुलिस फोर्स को दी, जिसके बाद RPF ने युवक को हिरासत में ले लिया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे कर्मचारियों ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके पास टिकट के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उसने ऐसा किया.

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के टीआई ने जानकारी दी कि व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने आगे बताया कि युवक के व्यवहार और हरकतों से पता चलता है कि वो मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याओं से पीड़ित हो सकता है. युवक की पहचान अभी तक अज्ञात है. पूछताछ के बाद कैरिज एंड वैगन डिपार्टमेंट (AC&W) के कर्मचारियों ने उसे जाने दिया.

रेलवे ने क्यों कहा दावा सही नहीं?

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने युवक के दावे को गलत बताया है. अपने एक बयान में रेलवे ने कहा है-

‘वीडियो में व्हील एक्सल पर बैठा दिख रहा व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसका यह दावा कि उसने वहां पर बैठकर 250 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा पूरी की, पूरी तरह से निराधार है. ट्रेन के पहियों का सेट लगातार घूमता रहता है, जिससे किसी के लिए भी उस पर बैठना असंभव है.’

रेलवे के मुताबिक व्यक्ति द्वारा किया गया दावा पूरी तरह से भ्रामक है. 

वीडियो: रेल मंत्री से लेकर DRM से करा रहा था बात, Bihar के बक्सर में फिर जो हुआ...