आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मगर इस वारदात में आरोपी ने एक साथ दो जिंदगियों को खत्म कर दिया. बताया गया है कि मृतक महिला गर्भवति थी. उसके पेट में 8 महीने का गर्भ था. मगर पति आवेश में आकर यह भूल गया कि उसकी पत्नी जल्दी ही बच्चे को जन्म देने वाली है.
बच्चे को जन्म देने वाली थी पत्नी, पति ने झगड़े में गला दबा दिया, मां और होने वाली संतान की मौत
आरोपी पति को जब इस बात का पता चला कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है तो वह खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और उसने अपना जुर्म बताते हुए सरेंडर कर दिया.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 14 अप्रैल की सुबह हुई. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतका की उम्र 27 साल बताई जा रही है. उसका नाम अनुषा था. वह अपने पति ज्ञानेश्वर के साथ रहती थीं. 14 अप्रैल की सुबह अनुषा और ज्ञानेश्वर के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान ज्ञानेश्वर अपना आपा खो बैठा. तैश में आकर ज्ञानेश्वर ने अनुषा का गला दबा दिया. इससे अनुषा बेहोश हो गई. पुलिस के अनुसार, घटना के बाद आरोपी उसे अस्पताल लेकर गया. वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल में ज्ञानेश्वर को जब इस बात का पता चला कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है तो वह खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपना जुर्म बताते हुए सरेंडर कर दिया.
यह घटना विशाखापट्टनम के पीएम पालेम इलाके के उदा कॉलोनी में हुई. आरोपी शहर में स्काउट्स और सागरनगर व्यू प्वाइंट के पास एक फास्ट फूड सेंटर चलाता है. बताया जा रहा है कि तीन साल पहले दंपति ने प्रेम विवाह किया था. लेकिन बीते कुछ समय से पति और पत्नी के बीच कई मुद्दों को लेकर अक्सर झगड़े हो रहे थे.
फिलहाल, इस मामले में आई ताज़ा जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
वीडियो: शादी को साल भर नहीं हुआ था, पत्नी की हत्या कर झाड़ियों में फेंका, 15 दिन तक सड़ी लाश