The Lallantop

जोमैटो के म्यूजिक कॉन्सर्ट में फैन को पैंट में करना पड़ा पेशाब, CEO दीपिंदर गोयल को सुनाई आपबीती

मुंबई में कनाडाई सिंगर ब्रायन एडम्स का एक कॉन्सर्ट हुआ. कॉन्सर्ट में गए एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि वहां टॉयलेट की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण, उसे पैंट में ही पेशाब करना पड़ा.

post-main-image
मुंबई में कनाडाई सिंगर के कॉन्सर्ट में एक व्यक्ति को पैंट में पेशाब करना पड़ा. (तस्वीर-लिंक्डइन)

मुंबई में कनाडाई सिंगर ब्रायन एडम्स का एक कॉन्सर्ट हुआ. ‘जोमैटो लाइव’ नाम से आयोजित इस कॉन्सर्ट में हजारों की भीड़ पहुंची. इस दौरान कॉन्सर्ट में गए एक व्यक्ति शेल्डन अरान्जो को मजबूरी में पैंट में ही पेशाब करना पड़ा. उनका आरोप है कि कॉन्सर्ट आयोजकों ने वहां आने वाले लोगों की बुनियादी सुविधाओं का ख्याल नहीं रखा. शेल्डन का कहना है कि कॉन्सर्ट में टॉयलेट की व्यवस्था वहां पहुंची भीड़ के हिसाब से काफी कम थी. उन्होंने बताया कि वो डायबिटीज के पेशंट हैं और टॉयलेट नहीं मिलने के कारण उन्हें पैंट में ही पेशाब करने पर मजबूर होना पड़ा. शेल्डन ने अपने पोस्ट में जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल को टैग किया है. 

मुंबई में बीती 13 दिसंबर को जोमैटो और EVA ग्लोबल इवेंट्स ने एक म्यूजिक इवेंट आयोजित किया था. इसमें कनाडाई सिंगर ब्रायन एडम्स भी पहुंचे थे. इसी इवेंट में गए शेल्डन अरान्जो ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने इस सिंगिंग इवेंट के दौरान के अपने अनुभव साझा किए.

शेल्डन अरान्जो ने अपने पोस्ट में बताया कि वह डायबिटीज़ से ग्रस्त हैं. उन्होंने लिखा, “कॉन्सर्ट वाली जगह पर एक हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे. वहां पर इतनी बड़ी भीड़ के लिए केवल 3 ही टॉयलेट उपलब्ध थे. डायबिटीज के कारण मुझे इमरजेंसी की स्थिति का सामना करना पड़ा.”

आगे शेल्डन ने बताया कि टॉयलेट नहीं मिलने के कारण उन्हें अपमानजनक परिस्थिति झेलनी पड़ी. उन्होंने अपनी गीली पैंट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,

"मैंने ब्रायन एडम्स कॉन्सर्ट में अपनी पैंट में पेशाब करने के लिए पैसे दिए. मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं है कि मैं मधुमेह से पीड़ित हूं. और मुझे बार-बार टॉयलेट जाना पड़ता है. आपको एक हजार लोगों के लिए केवल 3 शौचालय उपलब्ध कराने के लिए शर्म आनी चाहिए."

अरान्जो ने आगे कहा कि उन्हें टॉयलेट जाने के लिए लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ा. इस दौरान काफी समय लग गया. इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें दूसरी जगह पर स्थित टॉयलेट में जाने की सलाह दी. अरान्जो ने कहा कि जब वह वहां गए, तो उन्हें वापस भेज दिया गया. क्योंकि वह टॉयलेट दूसरी कैटेगरी वालों के लिए था. उनके पास गोल्ड टिकट था. और वह केवल गोल्ड कैटेगरी के लिए बने टॉयलेट का उपयोग कर सकते थे.

अरान्जो ने आगे बताया कि वह हताश होकर पेड़ के पीछे फ्रेश होने के लिए गए. इस दौरान उन्हें सुरक्षा गार्डों से छिपकर जाना पड़ा. लेकिन जब तक पहुंचते, बहुत देर हो चुकी थी. अरान्जो ने अपने पोस्ट में आगे कहा, “यह कोई शिकायत नहीं है. यह मदद के लिए पुकार है… कृपया अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को नीचा दिखाने और लोगों से पैसे वसूलने से पहले अपना काम ठीक से करें.”

अरान्जो के लिंक्डइन पोस्ट पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सम्राट धर नाम के यूजर ने उन्हें सलाह देते हुए लिखा, “एक हजार लोगों के लिए उन्हें कम से कम 25 टॉयलेट की आवश्यकता थी. यदि वे नहीं जानते कि इसे कैसे मैनेज करना है तो कुछ सलाहकारों की नियुक्ती कर लें.”

कॉन्सर्ट
Samrat Dhar

प्रियंका भट्ट ने कॉमेंट किया, “बढ़िया इवेंट मैनेजमेंट एक यादगार अनुभव की रीढ़ है. पर्याप्त टॉयलेट जैसी बुनियादी सुविधाओं को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए - खासकर ऐसे बड़े आयोजनों के लिए.”

टॉयलेट
Priyanka Bhatt

सैकत बागबान ने लिखा, "यह वास्तव में निराशाजनक है. और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं. हमें पिछले साल सनबर्न में ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था. सभा आयोजन करते समय शौचालय उपलब्ध कराने के लिए एक रूल बनना चाहिए."

टॉयलेट
Saaikat Bagbaan

खबर लिखे जाने तक जोमैटो और EVA ग्लोबल इवेंट्स की तरफ से शेल्डन के दावों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी.

वीडियो: गाजियाबाद: जूस में पेशाब मिलाकर ग्राहकों को पिलाता था! पुलिस ने पकड़ा