बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सिक्योरिटी को लेकर पिछले कुछ महीनों में कई खबरें आई हैं. उनकी सिक्योरिटी को और टाइट भी किया गया है. इस बीच 4 दिसंबर को सलमान खान की शूटिंग लोकेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति घुस आया. उसने कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी भी दी (Man enters Salman Khan's shooting set).
सलमान खान की शूटिंग लोकेशन में घुसा शख्स, बोला- 'लॉरेंस बिश्नोई को...'
सलमान खान की शूटिंग लोकेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति घुस आया. उसने कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी भी दी.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि संदिग्ध शख्स को तुरंत पकड़ लिया गया है. उसे पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामला दादर के शिवाजी पार्क इलाके का है. यहां सलमान शूट कर रहे थे. तभी एक अज्ञात व्यक्ति अंदर आया. क्रू के कुछ लोगों ने उसे देखा और उससे पूछताछ की तो उसने कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया. रिपोर्ट के मुताबिक संशय होने पर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने कहा,
"बिश्नोई को बोलूं क्या?”
बताया ये भी गया है कि युवक सलमान की शूटिंग देखना चाहता था. लेकिन उसे रोक दिया गया. शूटिंग पर मौजूद लोगों से उसकी बहस हुई तो उसने गुस्से में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दे दी. मामले में पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है.
पहले भी मिलीं धमकियांहाल के महीनों में सलमान खान को कथित तौर पर बिश्नोई गैंग की ओर से लगातार धमकियां मिली हैं. अप्रैल में दो बंदूकधारियों ने एक्टर के बांद्रा स्थित घर के पास पांच गोलियां चलाई थीं. मॉर्निंग वॉक पर गए सलमान के पिता सलीम खान को भी कथित तौर पर धमकी दी गई थी. बांद्रा पुलिस ने इस मामले में एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया था. हालांकि, पुलिस ने कहा था कि ये एक शरारत थी, आरोपियों का गैंगस्टर से कोई संबंध नहीं है.
बता दें कि विवाद की जड़ 1998 की एक घटना से जुड़ी है. सलमान पर दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था. काले हिरण को बिश्नोई समुदाय पवित्र प्रजाति मानता है.
इन बढ़ते खतरों को देखते हुए सलमान को Y+ सिक्योरिटी दी गई है. उनके निवास, गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिस की कड़ी पहरेदारी है. इसके अलावा, मुंबई पुलिस ने सुरक्षा पुख्ता करने के लिए फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के साथ AI वाले हाई रिज़ॉल्यूशन के सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं.
वीडियो: सलमान खान को धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने सोहेल को कर्नाटक से पकड़ा, कई खुलासे किए?