उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) में पेट दर्द से परेशान एक युवक ने खुद का ही ऑपरेशन कर डाला. युवक का मेडिकल या डॉक्टरी पेशे से कोई संबंध नहीं था. लिहाजा, उसे ऑपरेशन करने की कोई जानकारी भी नहीं थी. लेकिन उसने इसका तोड़ यूट्यूब से निकाला. युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन करने का तरीका सीखा और फिर खुद पर ही आजमा लिया. नतीजा यह निकला कि उसकी हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचाई.
पेट दर्द से परेशान शख्स ने YouTube पर वीडियो देखा, फिर खुद का ही ऑपरेशन कर डाला, हालत खराब...
Mathura News: शख्स ने इंटरनेट पर ही एनेस्थीसिया के इंजेक्शन और सर्जिकल ब्लेड के बारे में पता किया. फिर इसे खरीदा. घर पर ही उसने पेट में दर्द वाली जगह पर सात सेंटीमीटर का चीरा लगाया. फिर पेट के अंदर हाथ लगाकर देखा कि कुछ गड़बड़ तो नहीं.

32 साल का राजा वृंदावन के सुनरख इलाके का रहने वाला है. उसने BBA की पढ़ाई की है और फिलहाल खेतीबाड़ी करता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजा ने कई बार डॉक्टर से पेट दर्द की शिकायत की थी, लेकिन दवा लेने के बाद भी आराम नहीं मिल रहा था. इसके बाद उसने यूट्यूब पर ऑपरेशन के वीडियो देखे और खुद ही अपनी सर्जरी करने का फैसला किया.
सात सेंटीमीटर का चीरा…राजा ने इंटरनेट पर ही एनेस्थीसिया के इंजेक्शन और सर्जिकल ब्लेड के बारे में जानकारी ली और उन्हें खरीद लिया. फिर घर पर ही पेट में दर्द वाली जगह पर सात सेंटीमीटर का चीरा लगाया. इसके बाद, उसने अपने हाथ से पेट के अंदर टटोलकर यह देखने की कोशिश की कि कोई गड़बड़ तो नहीं. जब उसे कुछ समझ नहीं आया, तो उसने खुद ही सुई-धागे से पेट को सील लिया.
लेकिन कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी. तब उसने अपने भतीजे रमेश रावल को इस बारे में बताया. भतीजा उसे तुरंत अस्पताल लेकर गया.
ये भी पढ़ें: झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से मरते लोग उन्हीं के पास ना जाएं तो और क्या करें?
झोलाछाप डॉक्टर ने यूट्यूब वीडियो देखकर कर दिया था ऑपरेशनइस तरह का यह पहला मामला नहीं है. पिछले साल सितंबर में बिहार से भी ऐसी ही एक खबर सामने आई थी. सारण जिले के मढ़ौरा में एक युवक का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने आरोप लगाया कि झोलाछाप डॉक्टर ने यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन किया था. ऑपरेशन के दौरान जब पीड़ित को ज्यादा दर्द हुआ, तो उसने ऑपरेशन करने वाले से शिकायत की. इस पर झोलाछाप डॉक्टर ने गुस्से में जवाब दिया, "डॉक्टर मैं हूं या तुम?"
वीडियो: 'झोलाछाप डॉक्टरों' पर मोदी सरकार ने निकाला डाटा, 'नीम हकीमों' पर क्या कार्रवाई होगी?