उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक व्यक्ति ने वीडियो कॉल के दौरान सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि मृतक की अपनी पत्नी के साथ अनबन चल रही थी. गुरुवार 3 अप्रैल 2025 को दिनेश अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था, तभी उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, और परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है.
पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करते-करते पति ने की आत्महत्या, मां का आरोप- 'बहू उसे पीटती थी'
Kanpur में 26 साल के दिनेश ने पत्नी से विवाद के चलते वीडियो कॉल के दौरान आत्महत्या कर ली. शादी के बाद से दोनों के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे.

इंडिया टुडे से जुड़े सिमर चावला की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला कानपुर जिले में थाना हनुमंत विहार क्षेत्र का है. जून 2023 में शादी के बाद से ही दिनेश और उसकी पत्नी राधा के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. हाल ही में हुए विवाद के बाद राधा मायके चली गई थी और दिनेश के बार-बार बुलाने के बावजूद लौटने को तैयार नहीं थी. इस तनाव के चलते दिनेश मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था.
परिजनों का आरोप है कि राधा, दिनेश के साथ ठीक व्यवहार नहीं करती थी और उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी. दिनेश की मां संगीता देवी ने कहा कि उनका बेटा कई महीनों से परेशान था. मां ने आरोप लगाया कि दिनेश की पत्नी उसे मारती-पीटती थी. वहीं, पिता राम बाबू ने दावा किया कि 2 अप्रैल को राधा ने फोन कर उन्हें धमकाया था. राधा ने कहा था कि अगर बेटे से मिलना है तो अभी मिल लो, क्योंकि जल्द ही वो उसे जेल भिजवाने वाली है.
गुरुवार को दिनेश ने वीडियो कॉल के दौरान पत्नी से बात करते हुए आत्महत्या कर ली. राधा ने यह सब देखकर शोर मचाया, जिसके बाद परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे. दिनेश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ADCP साउथ महेश कुमार ने बताया,
पुलिस को जानकारी मिली कि दिनेश नाम के व्यक्ति, जिसकी उम्र 26 साल है, उसने खुद को घायल कर लिया. उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई. जांच के दौरान सामने आया और घर वालों ने भी बताया पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. उसने खुद पर वार किया, घर वालों ने रोकने कोशिश की थी.
उन्होंने आगे बताया कि पत्नी से आगे की पूछताछ की जाएगी, तब कारण पता चलेगा. इसके बाद जांच में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: Loco Pilot पति की पिटाई करने वाली महिला का वीडियो वायरल, अब ये कहानी बताई है!