The Lallantop

केंद्रीय मंत्रालय को बना दिया 'मूत्रालय', नाम के ठीक नीचे किया पेशाब, मशहूर RJ ने वीडियो बना लिया

मंत्रालय जैसी जगह, जहां बड़े-बड़े साइंटिस्ट और अफसर बैठते हैं वहां ढिठाई दिखाते हुए एक शख्स बेफिक्र होकर हल्का हो रहा है. जैसे दुनिया की कोई परवाह ही न हो. काम भी क्या? वो भाई साहब पेशाब कर रहे हैं.

post-main-image
वीडियो को 70 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

सोशल मीडिया पर हम क्या-क्या वायरल होते नहीं देखते! मतलब, लिमिट ही नहीं है. अब दिल्ली में एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज के ठीक सामने एक शख्स को बिना किसी शर्म-ओ-हया के पेशाब करते हुए देखा गया. अब ये तो वैसे भी गलत है, ऊपर से जगह भी ऐसी चुन ली कि क्या ही कहा जाए. वहां से गुजर रहे एक RJ की नजर इस हरकत पर पड़ी, और उन्होंने फटाफट अपना फोन निकाला और वीडियो रिकॉर्ड कर डाला. अब ये वीडियो भयंकर वायरल है.

सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो RJ पूरब ने रिकॉर्ड किया. मंत्रालय जैसी जगह, जहां बड़े-बड़े साइंटिस्ट और अफसर बैठते हैं वहां ढिठाई दिखाते हुए एक शख्स बेफिक्र होकर हल्का हो रहा है. मतलब भाई साहब पेशाब कर रहे हैं. RJ ने भी मौके पर सही तंज कसा, वरना ये सीन तो बस चुपचाप गुजर जाता. वीडियो में RJ पूरब साफ कहते हुए दिख रहे हैं,

"ये मूत्रालय नहीं, मंत्रालय है भाई साहब!"

बस फिर क्या था, ये क्लिप वायरल हो गई और लोग हंस-हंस के लोटपोट होने लगे. हालांकि बात तो शर्मसार होने वाली है. 

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. एक शख्स ने कहा,

“चाचा को जोर से लगी थी, फिर क्या मूत्रालय और क्या मंत्रालय कुछ नहीं दिखता.”

ood
इंस्टा कमेंट.

कीर्ति नाम की यूजर ने लिखा,

“पूरब भाई! नाम और काम में बस उन्नीस-बीस का फर्क है.”

नम
इंस्टा कमेंट.

इंस्टाग्राम पर एक अन्य यूजर ने लिखा,

“बड़े-बड़े शहरों में छोटी मोटी गलतियां हो जाती हैं.”

jo
इंस्टा कमेंट.

एक शख्स ने तो पेशाब करने वाले शख्स का नाम तक बता दिया. लिखा,

“इस व्यक्ति का नाम शफीक पांडे है. दिल्ली पुलिस ने इससे पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला है.”

kso
इंस्टा कमेंट.

वीडियो को 70 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. कोई कह रहा है, "देश का हाल देख लो," तो कोई मजाक उड़ा रहा है, "शायद मंत्रालय की नई पॉलिसी टेस्ट कर रहा था!"

लेकिन बात हंसी-मजाक से आगे की भी है. ये वीडियो एक तरह से हमारी सिविक सेंस की पोल खोल रहा है. सरकारी दफ्तरों के आसपास गंदगी और बदतमीजी का ये कोई नया किस्सा नहीं है. लोग साफ-सफाई का मतलब ही भूल गए लगते हैं. ऊपर से ऐसे वीडियो वायरल होने पर हंसी तो आती है. पर सोचने वाली बात ये है कि आखिर कब तक ऐसे ढंग से चलता रहेगा? 

खैर, अभी तो ये वीडियो लोगों के लिए टाइमपास बन गया है. देखना ये है कि मंत्रालय वाले इस पर क्या एक्शन लेते हैं, या ये भी बस एक और वायरल मोमेंट बनकर रह जाएगा.

वीडियो: सोशल लिस्ट : ट्रेन की पटरी से उठा तो पुलिस उठा ले गई, रील बनाने वाले ये कहानी सुन डर जाएंगे