भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर संसद में सोमवार, 03 फरवरी को चर्चा हुई. इस दौरान राज्यसभा में सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) भी बोले. बोलते हुए वो BJP के एक नेता पर इतना गुस्सा हो गए कि सबके सामने उन्हें खरी-खरी सुना दी. जिस संसद पर खरगे बरसे, वो BJP सांसद नीरज शेखर थे. क्या हुआ था? आइए सब जानते हैं.
मल्लिकार्जुन खरगे राज्यसभा में BJP सांसद पर भड़के, बोले- 'चुप, चुप बैठ, तेरा... '
Congress chief Mallikarjun Kharge डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत के मुद्दे पर Rajya Sabha में बोल रहे थे. इस दौरान BJP नेता Neeraj Shekhar ने उन्हें बीच में टोकते हुए कुछ बोल दिया. इस पर Mallikarjun Kharge को तेज गुस्सा आ गया. फिर वो जो बोले सब सुनकर हैरान रह गए.

कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत के मुद्दे पर राज्यसभा में बोल रहे थे. इस दौरान BJP नेता नीरज शेखर ने उन्हें बीच में टोकते हुए कुछ बोल दिया. इस पर मल्लिकार्जुन खरगे को तेज गुस्सा आ गया. उन्होंने कहा,
"तेरे बाप का भी मैं ऐसे ही साथी था. तू क्या बात करता है, तुझको लेकर घूमा. चुप, चुप, चुप बैठ... चुप बैठ."
BJP सांसद नेता नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं. वे साल 2019 में BJP में आए और राज्यसभा सांसद बने. इससे पहले वे समाजवादी पार्टी में थे. नीरज शेखर सपा से राज्यसभा और लोकसभा के भी सांसद रह चुके हैं.
मल्लिकार्जुन खरगे की बात पर हंगामा हो गयामल्लिकार्जुन खरगे की बात पर सदन में हंगामा मच गया और सभापति जगदीप धनखड़ इन दोनों नेताओं को शांत करने की कोशिश करने लगे. उन्होंने खरगे से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बारे में बोले गए शब्द वापस लेने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा,
“चंद्रशेखर जी इस देश के अब तक के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं. देश में उनके लिए अथाह सम्मान है.”
इस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्हें और पूर्व पीएम चंद्रशेखर को एक साथ गिरफ्तार किया गया था. और इसी वजह से उन्होंने ऐसा कहा.
इस पर सभापति जगदीप धनखड़ बोले,
'रेनकोट पहनकर नहाते हैं…'“आपने 'आपके बाप' शब्द का इस्तेमाल किया है, क्या इस तरह की बात को इजाजत दी जानी चाहिए?… हमें चंद्रशेखर जी के प्रति सम्मान रखना होगा. इस बयान को वापस लिया जाए.”
मल्लिकार्जुन खरगे ने फिर सभापति को जवाब दिया. बोले कि किसी का अपमान करना उनकी आदत में नहीं है. उन्होंने BJP पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अपमान करने का आरोप लगाया. कहा-
“किसी ने मनमोहन सिंह जी के लिए कहा कि वो नहाते समय रेनकोट पहनते हैं, किसी ने कहा वह बात नहीं करते, किसी ने कहा वह सरकार नहीं चला सकते. ऐसी अपमानजनक बातें कही गईं, लेकिन उन्होंने सहन किया और देश हित में चुप रहे. उन्हें मौनी बाबा कहा जाता था. लोगों का अपमान करना उनकी आदत है, और हम तो अपमान सहने वाले लोग हैं."
हालांकि इस बातचीत के अंत में मल्लिकार्जुन खरगे और BJP सांसद नीरज शेखर दोनों ने सभापति से कहा कि वे जब भी मिलते हैं तो एक-दूसरे के प्रति सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखते हैं.
वीडियो: ऐसे बन सकती है कांग्रेस की सरकार, अमित शाह ने तरीका बता दिया!