The Lallantop

'वो लखनऊ के रास्ते नहीं जानती थी...', ऑटो ड्राइवर भाइयों ने की थी महिला की हत्या, खुला पूरा केस

Malihabad Murder: दो रोज पहले लखनऊ के मलिहाबाद में एक महिला की हत्या हुई थी. इस हत्या को कथित तौर पर दो भाइयों ने अंजाम दिया. इनमें से एक आरोपी ऑटो ड्राइवर अजय है, जिसके ऑटो पर महिला बैठी थी. दूसरा आरोपी अजय का भाई दिनेश है. कैसे खुला पूरा केस? और क्यों की गई ये हत्या? सब पता चला.

post-main-image
महिला लखनऊ के रास्ते नहीं जानती थी, ड्राइवर ने इसका बहुत गलत फायदा उठाया | फोटो: आजतक
author-image
संतोष शर्मा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार, 19 मार्च को वाराणसी से आई एक महिला की हत्या कर दी गई थी (Lucknow Malihabad Woman Murder). अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. अधिकारियों के मुताबिक इस महिला की रेप के प्रयास में गला दबाकर हत्या की गई थी. और इस हत्या को कथित तौर पर दो भाइयों ने अंजाम दिया था. इनमें से एक आरोपी ऑटो ड्राइवर अजय है, जिसके ऑटो पर महिला बैठी थी. दूसरा आरोपी अजय का भाई दिनेश है. दिनेश को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. उसने इस घटना के बारे में सब बताया है.

लखनऊ डीसीपी वेस्ट जोन, विश्वजीत श्रीवास्तव ने शुक्रवार, 21 मार्च को मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया,

‘मलिहाबाद के आम के बाग़ में महिला का शव मिलने के बाद मामले की जांच में कई टीमें लगाई गयीं. सीसीटीवी की जांच की गई, मुखबिरों और सर्विलांस की मदद ली गई. इसके बाद शुक्रवार, 21 मार्च को इंस्पेक्टर मलिहाबाद ने दुबग्गा इलाके के रहने वाले दिनेश नाम के एक व्यक्ति को अरेस्ट किया. उसने पूछताछ में बताया कि उसने और उसके भाई ने इस घटना को अंजाम दिया है.’

अधिकारियों के मुताबिक दिनेश के पास से मृतक महिला के कुछ कागजात बरामद हुए हैं. वो ऑटो भी मिला और जिसमें ये घटना घटी थी. दिनेश ने पूछताछ में ये भी बताया कि वो और उसका भाई अजय, आलमबाग और मलिहाबाद इलाके के आसपास ऑटो चलाते हैं. 

डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक, दिनेश ने बताया कि अजय एक महिला को लाया था, जो लखनऊ के रास्ते नहीं जानती थी. वो चिनहट जाना चाहती थी. पुलिस के मुताबिक अजय और दिनेश महिला को लेकर मलिहाबाद के एक बाग़ में गए और उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया. महिला के द्वारा विरोध करने पर दोनों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.

इस घटना के बाद मुख्य आरोपी अजय मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें ग्राउंड पर हैं. ये भी बताया गया है कि अजय को अरेस्ट करने के लिए एक लाख रुपये का इनाम रखा गया है.

लखनऊ पुलिस ने ये जानकारी भी दी है कि अजय पर चोरी, लूट और डकैती के 23 मुकदमे दर्ज हैं. वो काकोरी, पारा, ठाकुरगंज, मलिहाबाद का शातिर बदमाश है.

पुलिस को कैसे मिली थी महिला के बारे में सूचना?

इंडिया टुडे से जुड़े संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक महिला 19 मार्च को वाराणसी से लखनऊ फाइनेंस कंपनी की ट्रेनिंग के लिए आई थीं. लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन पर उतरकर उन्होंने चिनहट के लिए ऑटो लिया था. लेकिन ऑटो ड्राइवर उन्हें मलिहाबाद ले गया. बाद में वहां के वाजिदपुर गांव में स्थित आम के बाग में महिला की डेड बॉडी मिली. रिपोर्ट के मुताबिक महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और सामान गायब था.

महिला के भाई रामचंद्र प्रजापति के मुताबिक, उनकी बहन बुधवार सुबह करीब 1:30 बजे बनारस से आलमबाग स्टेशन बस से उतरी थीं. स्टेशन पर पहुंचने के बाद उन्होंने अपने भाई को कॉल किया था. बताया था कि वो आधे घंटे में चिनहट पहुंच जाएंगी. रामचंद्र के मुताबिक काफी देर इंतजार के बाद उन्होंने बहन को कॉल किया, तो उसे जानकारी नहीं थी कि ऑटो वाला उन्हें किस रास्ते से लेकर जा रहा है. भाई का आरोप है कि उन्होंने ऑटो ड्राइवर से बात करने के लिए कहा, तो उसने बहाना बनाया कि मेट्रो का काम चल रहा है. रूट डायवर्ट है इसलिए दूसरे रास्ते से जा रहे हैं.

रामचंद्र प्रजापति ने आगे बताया कि उन्होंने बहन से लाइव लोकेशन मांगी थी. लाइव लोकेशन देखी तो वो मलिहाबाद की तरफ थी. ये लोकेशन देखते ही कुछ अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को संपर्क किया. मामले की जांच शुरू हुई और लापरवाही बरतने के लिए 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.

वीडियो: लखनऊ की एक कोर्ट ने राहुल गांधी पर लगाया 200 रुपये का जुर्माना, मामला जान लीजिए