तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने मंगलवार, 8 अप्रैल को दावा किया कि दिल्ली के चित्तरंजन पार्क (CR Park) में मछली और मांस की दुकानों को जबरन बंद करवाया जा रहा है. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि BJP के 'गुंडे' मंदिर के पास मछली बाजार चलाने वाले व्यापारियों को धमका रहे हैं. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने महुआ मोइत्रा पर डॉक्टर्ड वीडियो (Doctered Video) शेयर कर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप लगाया.
'दिल्ली में फिश मार्केट बंद करा रहे BJP वाले... ' महुआ मोइत्रा के इस दावे पर अब BJP का जवाब आया
TMC सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने दावा किया है कि भाजपा के लोग दिल्ली के CR पार्क में मछली कारोबारियों को धमका रहे हैं और मंदिर के पास लगने वाले इस बाजार को बंद करने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.

दरअसल, मंगलवार को महुआ मोइत्रा ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में भगवा रंग की टी-शर्ट पहना एक व्यक्ति मछली बाजार के कारोबारियों को धमका रहा है. वो कह रहा है कि मंदिर के बगल में मछली बाजार चलाना गलत है. यह सनातन धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. उसने दुकानदारों से कहा कि शास्त्रों में कहीं नहीं लिखा कि मछली और मांस देवी-देवताओं को चढ़ाया जाता है. एक दुकानदार ने जब कहा कि मछली बाजार को डीडीए (DDA) ने ही आवंटित किया है. इस पर वो व्यक्ति जवाब देता है कि हमें पता है कि DDA ने इसका आवंटन किया है, लेकिन वो अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकता. हम उसकी गलती सुधारेंगे. सीआर पार्क पॉश इलाका है और यहां विदेशी भी आते हैं. हालांकि, 'द लल्लनटॉप' इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो शेयर करते हुए महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि जिस मंदिर को लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है, उसे खुद मछली बाजार के व्यापारियों ने बनाया था. वे वहां प्रार्थना करते हैं. वहीं पर बड़े पूजा-पाठ होते हैं. कटाक्ष करते हुए मोइत्रा ने कहा,
दिल्ली में बीजेपी सरकार के तीन महीने पूरे हुए हैं. एनीवर्सरी का ये अच्छा 'गिफ्ट' है.
मोइत्रा ने अपने आरोपों की पुष्टि के लिए वॉट्सऐप मैसेज का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें एक स्थानीय निवासी ने लिखा था कि पिछले 10 दिनों से मांस-मछली की सभी दुकानें बंद हैं और स्थिति भयावह है. मैसेज में लिखा था,
दीदी, मैंने मीट की दुकानों को जबरन बंद करने के बारे में आपका ट्वीट देखा. मैं सीआर पार्क के पास रहता हूं. यहां पिछले 10 दिनों से सभी मीट और मछली की दुकानें बंद हैं. हालात डरावने हैं.
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने भी इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से पूर्व विधायक हैं. उन्होंने कहा,
ये दुकानें अवैध कब्जा नहीं हैं. इन्हें DDA ने अलॉट किया है. अगर बीजेपी को CR पार्क में रहने वाले बंगालियों के मछली खाने से दिक्कत थी, तो उन्हें इसे अपने चुनावी घोषणा-पत्र में लिखना चाहिए था. CR पार्क में रहने वाले बंगाली दिल्ली के सबसे पढ़े-लिखे समुदायों में से एक हैं. उनकी भावनाओं का और उनके खानपान का सम्मान किया जाना चाहिए.
भारद्वाज ने आगे कहा कि मैं शाकाहारी हूं लेकिन, मुझे उनके खानपान की आदतों से कोई परेशानी नहीं हुई. भाजपा ऐसे शांतिपूर्ण इलाके में समस्या क्यों पैदा कर रही है.
BJP ने क्या जवाब दिया?दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इन आरोपों का जवाब देते हुए महुआ मोइत्रा पर निशाना साधा है. सचदेवा ने कहा कि सीआर पार्क में मछली बाजार कानूनी तौर पर अलॉट किए गए हैं. यहां के मछली व्यापारियों ने मंदिर की पवित्रता को हमेशा बनाए रखा है. सभी को मंदिर की पवित्रता का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने महुआ मोइत्रा पर गलत वीडियो शेयर करने का आरोप लगाया. सचदेवा ने कहा,
महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, वह राजनीतिक स्वार्थों के लिए तैयार किया गया प्रतीत होता है. जिससे सामुदायिक सद्भाव बिगड़े.
सचदेवा ने इसकी निंदा की और दिल्ली पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन मामले की जांच जारी है.
वीडियो: तारीख: कहानी एक मंदिर की जहां देवी अपना ही खून पीती हैं