22 अप्रैल का दिन... जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सब कुछ ठीक-ठाक लग रहा था, लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि चंद मिनटों में वहां कोहराम मचने वाला है.
आतंकियों ने वहां मौजूद टूरिस्टों को निशाना बना लिया. 26 बेगुनाह जानें चली गईं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे, जो बाल-बाल बच गए.
एक फैसला, 15 मिनट और बच गई जान!", पहलगाम हमले से बाल-बाल बचे नांदेड़ के कृष्णा-साक्षी
J&K Terror Attack: "बस चंद मिनट पहले हम वहीं थे..." Nanded के इस कपल की आवाज़ अब भी कांप रही है. Pahalgam Terror Attack से कुछ देर पहले वो ठीक उसी जगह मौजूद थे जहां फायरिंग हुई. किस्मत अच्छी थी कि बाल-बाल बच निकले. फिलहाल दोनों श्रीनगर के एक होटल में ठहरे हुए हैं, और मिलिट्री की सुरक्षा के बीच थोड़ा सुकून महसूस कर पा रहे हैं. जैसे ही फ्लाइट टिकट मिलते हैं, दोनों अपने घर नांदेड़ लौटने की तैयारी में हैं.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक,महाराष्ट्र के नांदेड़ के रहने वाले कृष्णा और साक्षी लोलागे भी उन्हीं में से हैं. दोनों 19 अप्रैल को घूमने निकले थे, और 22 तारीख को ठीक उस जगह पर मौजूद थे जहाँ हमला हुआ.
पर किस्मत ने साथ दिया-हमले से सिर्फ 15 मिनट पहले वो वहां से निकल गए.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी वीज़ा रद्द, सिंधु जल संधि रोकी गई, अटारी बॉर्डर बंद, पहलगाम हमले के बाद भारत के सख्त फैसले
कृष्णा के भाई का कहना है कि हमले से पहले कृष्णा ने कॉल करके बताया था कि उन्हें वहां का माहौल थोड़ा अजीब लग रहा है. कुछ लोग पर्यटकों से उनका धर्म पूछ रहे थे. ये बात सुनते ही कृष्णा और साक्षी ने समझदारी दिखाई और तुरंत वहां से निकल लिए.
15 मिनट बाद वही जगह गोलियों की आवाज़ों से गूंज उठी.
जब दोनों अपने होटल पहुंचे और वाई-फाई कनेक्ट किया, तो न्यूज़ अलर्ट्स देखकर उनके होश उड़ गए-जिस जगह से वो निकले थे, वहां हमला हो गया था.
फिलहाल दोनों श्रीनगर के एक होटल में हैं और आर्मी की मौजूदगी में खुद को सेफ महसूस कर रहे हैं. जैसे ही फ्लाइट टिकट मिलते हैं, दोनों घर-नांदेड़ लौट जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः सिंधु जल समझौता क्या है? पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान का पानी रोक दिया
पाकिस्तान पर एक और शिकंजाउधर, इस हमले की ज़िम्मेदारी लश्कर से जुड़े आतंकी संगठन "दी रेज़िस्टेंस फ्रंट (TRF)" ने ली है. और हमेशा की तरह पाकिस्तान ने अपना पल्ला झाड़ लिया है-"हमें कुछ नहीं पता" स्टाइल में. लेकिन भारत ने भी इस बार कोई ढील नहीं दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई CCS की बैठक में पाकिस्तान पर कूटनीतिक सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए कई कड़े फैसले लिए गए.
- सिंधु जल संधि रोक दी गई है, अब पाकिस्तान को पानी की टेंशन सताएगी.
- अटारी बॉर्डर बंद, यानी व्यापार भी ठप्प.
- पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा रद्द, अब भारत में पाक नागरिकों की एंट्री नहीं होगा.
और तो और, पाक उच्चायोग के स्टाफ में कटौती भी शुरू हो गई है. इस बार भारत का जवाब न सिर्फ कड़ा है, बल्कि बिल्कुल साफ है-अब बर्दाश्त नहीं!
वीडियो: Indus Waters Treaty पर रोक, India के एक्शन से Pakistan पर क्या असर होगा?