The Lallantop

महाकुंभ जाने वाली ट्रेन पर पथराव, कोच के शीशे टूटे, यात्रियों ने क्या बताया?

Maha Kumbh Train stone pelting: ताप्ती गंगा एक्सप्रेस गुजरात के सूरत से बिहार के छपरा शहर जा रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन में सवार 45 फीसदी यात्री प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे. जब ट्रेन जलगांव रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, तो 2-3 किलोमीटर आगे जाने के बाद पथराव की ख़बर आई है.

post-main-image
मामले में FIR दर्ज की गई है. (फ़ोटो - इंडिया टुडे)

महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन पर पथराव के मामले में FIR दर्ज की गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. लेकिन ट्रेन के B6 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया है. बताया गया कि ये ट्रेन प्रयागराज में भी रुकती है और इस ट्रेन में कुंभ मेले (Prayagraj Kumbh 2025) में जाने वाले भी काफ़ी यात्री हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें यात्री ट्रेन में हुए नुक़सान को लेकर चिंता जता रहे हैं.

ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव की ये घटना सामने आई है. ट्रेन गुजरात के सूरत से बिहार के छपरा शहर जा रही थी. ऐसे में जब ट्रेन जलगांव रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, तो 2-3 किलोमीटर आगे जाने के बाद पथराव की ख़बर आई. कुंभ मेले में जाने वाले कई यात्रियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. साथ ही, रेलवे रेलवे अधिकारियों से ट्रेनों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है.

NDTV की ख़बर के मुताबिक़, प्रयागराज ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के B6 कोच में ये घटना हुई. इसमें 13 लोग -महिलाएं, बच्चे और श्रद्धालु- सवार थे. ट्रेन में क़रीब 45 फ़ीसदी लोग महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे थे. मध्य रेलवे और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया,

मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने तत्काल कार्रवाई की और ट्रेन पर चार टीमें तैनात की गईं. इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें - प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज, कैसे शुरु हुई शाही स्नान की परंपरा, अकबर का योगदान पता है?

इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, घटना के बाद जलगांव रेलवे पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान करने और उसे पकड़ने की कोशिश जारी है. ताप्ती गंगा एक्सप्रेस कुंभ मेले में जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक लोकप्रिय ट्रेन है. ऐसे में अधिकारियों ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि ट्रेन के मार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे. जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके. 

13 जनवरी की सुबह ट्रेन प्रयागराज से रवाना हो चुकी है. रेलवे पुलिस CCTV फ़ुटेज की जांच कर रही है. बताते चलें, महाकुंभ का ये संस्करण 13 जनवरी से 26 फ़रवरी तक चलेगा. जिसके आकर्षण का बड़ा केन्द्र बनने की उम्मीद है.

वीडियो: 'मैंने पाप नहीं किए, न मैं उन्हें...' महाकुंभ पर चंद्रशेखर आजाद क्या बोल गए?