The Lallantop

भारत-पाक मैच में 'एंटीनेशनल नारे' लगाने का आरोप, बेटा और मम्मी-पापा हिरासत में, दुकान पर चला बुलडोजर

India-Pak match के दौरान देश विरोधी नारे लगाए जाने का आरोप नाबालिग लड़के पर लगाया गया है. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायक नीलेश राणे ने भी ये आरोप लगाये हैं. उन्होंने क्या-क्या कहा?

post-main-image
उनकी कबाड़ की दुकान को भी ध्वस्त कर दिया गया है. (फ़ोटो - X/@meNeeleshNRane)

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग ज़िले में एक 15 साल के लड़के और उसके माता-पिता को हिरासत में लिया गया है. उनकी कबाड़ की दुकान को बुलडोज़र के ज़रिए तोड़ (Bulldozer Action) दिया गया है. पुलिस के मुताबिक़, उन्हें शिकायत मिली थी कि लड़के ने ‘देश विरोधी’ नारे लगाए. ये नारे कथित तौर पर 23 फ़रवरी को हुए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच (India Pakistan Match) के दौरान लगाए गए थे.

सिंधुदुर्ग के SP सौरभ अग्रवाह ने बताया कि घटना मालवण इलाक़े की है. उनका कहना है कि चूंकि लड़का नाबालिग है, इसीलिए उसे ऑब्ज़र्वेशन होम भेजा गया है. वहीं, उसके माता-पिता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

उन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 197 (राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाले आरोप, दावे) और 3 (5) (कोई अपराध कई लोगों के मिलकर करने) के तहत आरोप लगाए गए हैं.

पूरा मामला क्या है?

सिंधुदुर्ग के SP सौरभ अग्रवाल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि एक व्यक्ति 23 फ़रवरी की रात क़रीब साढ़े नौ बजे परिवार के घर के पास से गुजर रहा था. शख्स ने आरोप लगाया कि उसने लड़के को ‘एंटी-नेशनल’ नारे लगाते हुए सुना. ऐसे में राहगीर और पड़ोसियों ने परिवार का विरोध किया. इससे दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद पुलिस को ख़बर दी गई.

SP ने आगे बताया कि स्थानीय निवासियों की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई. बाद में उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि बाद में मालवण नगर परिषद ने उनकी कबाड़ की दुकान को भी ध्वस्त कर दिया, इस आधार पर कि दुकान के पास मंजूरी नहीं थी. इस प्रक्रिया में परिवार के एक वाहन को भी डैमेज कर दिया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर बताती है कि परिवार मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और 15 साल पहले मालवण आकर बसा था. वहीं, द हिंदू की ख़बर के मुताबिक़, उनकी पहचान कटबुल्ला खान (38), आयशा खान (35) और उनके बेटे के रूप में हुई है. मालवण के हादी गांव के सचिन संदीप वराडकर की शिकायत पर मालवण थाने में मामला दर्ज हुआ है. 

मालवण के एक पुलिस अधिकारी ने द हिंदू को बताया कि नाबालिग ने कथित तौर पर ‘अफ़गानिस्तान ज़िंदाबाद’, ‘भारत गया भाड़ में’ और ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए थे. हालांकि, घटना के वीडियो या अन्य सबूत सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध नहीं हैं.

परिवार का विरोध

इस पूरे मामले पर एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने X पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि ‘स्क्रैप डीलर ने भारत विरोधी कॉमेंट किया है.’ उन्होंने दावा किया,

हम ये सुनिश्चित करेंगे कि उसे अंततः ज़िले से बाहर निकाल दिया जाए. फिलहाल हमने उसका स्क्रैप बिज़नेस नष्ट कर दिया है.

द हिंदू की ख़बर के मुताबिक़ नीलेश राणे ने एक वीडियो में दावा किया,

आरोपी ने कहा कि वो उत्तर प्रदेश से है. लेकिन वो कोई पता नहीं दे रहा है. वो बहुत पहले मालवण आए थे. पुलिस जांच कर रही है कि वे यहां क्यों और कैसे आए. ये नेक्सस है, जहां उन्होंने अपना छोटा-मोटा कारोबार शुरू कर दिया है और स्थानीय लोगों के साथ घुलमिल गए हैं. बाइक और ट्रक समेत उनके सभी वाहन रजिस्टर्ड नहीं हैं. आधार कार्ड भी फ़र्ज़ी है. पुलिस जांच कर रही है.

उन्होंने तोड़फोड़ की कार्रवाई की तस्वीरें भी पोस्ट कीं. साथ ही, मालवण नगर परिषद और पुलिस को ‘तत्काल कार्रवाई’ करने के लिए भी धन्यवाद दिया. 24 फ़रवरी को स्थानीय लोगों ने परिवार के ख़िलाफ़ मोटरसाइकिल रैली भी निकाली थी और आगे की कार्रवाई की मांग की थी. हालांकि, सिंधुदुर्ग ज़िले के कलेक्टर का इस बात को लेकर कोई आधिकारिक कॉमेंट नहीं आया है कि ये तोड़फोड़ की कार्रवाई क्यों की गई.

वीडियो: सोनम कपूर ने कश्मीर पर दिल की बात कही, लेकिन लोग उन्हें देश विरोधी क्यों बोलने लग गए?