The Lallantop

महाराष्ट्र: फडणवीस को गृह तो पवार के पास वित्त विभाग, शिंदे को सच में कुछ नहीं मिला?

मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis 4 अन्य मंत्रालयों के साथ गृह विभाग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. Deputy CM Eknath Shinde को शहरी विकास समेत दो अन्य मंत्रालय मिले हैं. वहीं, दूसरे Deputy CM Ajit Pawar वित्त मंत्रालय की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. Maharashtra portfolios में किस पार्टी को कौन सा विभाग मिला?

post-main-image
अजित पवार ने पिछली बार की तरह इस बार भी वित्त विभाग अपने पास रखा है. (फ़ोटो - PTI)

महाराष्ट्र की BJP के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा (Maharashtra Minister Department) हो गया है. इसमें मुख्यमंत्री देवेेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) गृह मंत्रालय संभालेंगे, जो पिछली सरकार में मुख्यमंत्री रहे एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) चाहते थे. गृह के साथ-साथ देवेंद्र फडणवीस 4 अन्य विभाग भी संभालेंगे. एकनाथ शिंदे को शहरी विकास विभाग मिला है. वहीं, अजित पवार (Ajit Pawar) के पास पिछली बार की तरह ही इस बार भी वित्त विभाग है. और किसे क्या मिला, आइए जानते हैं.

देवेंद्र फडणवीस के पास गृह मंत्रालय के अलावा, ऊर्जा (नवीकरणीय ऊर्जा को छोड़कर), कानून एवं न्यायपालिका, सामान्य प्रशासन विभाग, सूचना एवं प्रचार विभाग भी हैं. साथ ही वो विभाग जो आवंटित नहीं होंगे, वो तो देवेंद्र संभालेंगे ही. वहीं, लंबे समय तक गृह मंत्रालय पर दावा ठोक रहे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शहरी विकास के अलावा, आवास और लोक निर्माण (सार्वजनिक उद्यम) जैसे 2 अन्य अहम विभाग मिले हैं.

दूसरे उपमुख्यमंत्री अजित पवार वित्त विभाग के साथ योजना और राज्य उत्पादक शुल्क मंत्रालय भी संभालेंगे. विभागों का ये बंटवारा राज्य विधानसभा के हफ़्ते भर चले शीतकालीन सत्र के समापन के कुछ घंटों बाद हुआ और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के लगभग एक महीने बाद. शीतकालीन सत्र के एक दिन पहले यानी 15 दिसंबर को 39 मंत्रियों के नामों की घोषणा हुई थी.

इन 39 मंत्रियों में 19 (16 कैबिनेट मंत्री और 3 राज्य मंत्री) BJP के, शिवसेना (शिंदे गुट) के 11 (9 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री) और NCP (अजित गुट) के 9 (8 कैबिनेट और 1 राज्य मंत्री) हैं. मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों समेत अब महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में कुल 42 विधायक शामिल हैं, जो सीमा से एक ही कम है. किस पार्टी के, कौन से नेता को, कौन सा विभाग मिला, एक-एक कर जानिए.

Maharashtra portfolio BJP Ministers
नेतामंत्रालय
चंद्रशेखर बावनकुलेराजस्व मंत्री
जयकुमार गोरेग्रामीण विकास और पंचायती राज
 आकाश फुंडकरश्रम विभाग
 नितेश राणे मत्स्य और बंदरगाह
संजय सावकारेकपड़ा
राधाकृष्ण विखे-पाटिलजल संसाधन- कृष्णा और गोदावरी घाटी विकास निगम
शिवेंद्र सिंह भोसलेलोक निर्माण विभाग 
गिरीश महाजनजल संसाधन- विदर्भ, तापी, कोंकण विकास निगम; और आपदा प्रबंधन
चंद्रकांत पाटिलउच्च और तकनीकी शिक्षा, संसदीय मामले
गणेश नाइकवन
मंगल प्रभात लोढ़ाकौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार
जयकुमार रावलविपणन और प्रोटोकॉल
पंकजा मुंडेपर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, पशुपालन
 अतुल सावेओबीसी कल्याण, डेयरी विकास और नवीकरणीय ऊर्जा
अशोक उइकेआदिवासी विकास
आशीष शेलारसांस्कृतिक मामले एवं सूचना प्रौद्योगिकी 

राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, महाराष्ट्र BJP प्रमुख भी हैं. ऐसे में चर्चा है कि जल्दी ही नए महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है. BJP के मंत्रियों में दो नामों पर ख़ासा ध्यान दिया जा रहा है. सांस्कृतिक मामले एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग संभालने वाले आशीष शेलार, जो मुंबई BJP के प्रमुख हैं और गृह मंत्री अमित शाह के क़रीबी बताए जाते हैं. दूसरी तरफ़ पंकजा मुंडे की देवेंद्र फडणवीस से अदावत का भी ख़ूब ज़िक्र किया जाता है.

Shiv Sena Ministers को क्या मिला?
नेतामंत्रालय
गुलाबराव पाटिल जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग
दादाजी भुसेस्कूल शिक्षा मंत्री
संजय राठौड़मृदा और जल संरक्षण विभाग
उदय सामंतउद्योग और मराठी भाषा
शंभुराज देसाईपर्यटन, खनन, भूतपूर्व सैनिक कल्याण
संजय शिरसाटसामाजिक न्याय
प्रताप सरनाईकपरिवहन
 भरत गोगावलेरोजगार गारंटी, बागवानी, साल्ट पैन भूमि विकास
प्रकाश अबितकरलोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग, पिछले बार भी गुलाबराव पाटिल के पास ही था.

NCP Ministers को कौन से विभाग?
नेतामंत्रालय
हसन मुश्रीफचिकित्सा शिक्षा
धनंजय मुंडेखाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण
बाबासाहेब पाटिलसहकारिता
अदिति तटकरेमहिला एवं बाल विकास
मकरंद जाधव (पाटिल)राहत एवं पुनर्वास 
दत्तात्रेय भरणेखेल, युवा कल्याण और अल्पसंख्यक विकास तथा औकाफ
माणिकराव कोकाटेकृषि
नरहरि जिरवालखाद्य एवं औषधि प्रशासन, विशेष सहायता

हसन मुश्रीफ का एक परिचय ये भी है कि वो BJP के मुख्यमंत्री रहने वाले किसी भी राज्य के पहले मुस्लिम कैबिनेट मंत्री हैं. अन्य राज्यों में मुस्लिम मंत्री तो हैं, लेकिन कैबिनेट से नीचे के स्तर पर. धनंजय मुंडे को छगन भुजबल की जगह खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग दिया गया है. क्योंकि भुजबल को मौजूदा मंत्रिमंडल से हटाने का फ़ैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें - शपथ के वक्त एकनाथ शिंदे के लिए PM मोदी का 'इग्नोर', असल में है 'वन टू का फोर'

राज्य मंत्रियों की लिस्ट

BJP की माधुरी मिसाल शहरी विकास, परिवहन, सामाजिक न्याय, चिकित्सा शिक्षा, अल्पसंख्यक विकास और औकाफ विभाग संभालेंगी. वहीं, पंकज भोयर गृह (ग्रामीण), आवास, स्कूल शिक्षा, सहकारिता, खनन विभाग संभालेंगे. जबकि मेघना साकोरे-बोर्डिकर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता, ऊर्जा, महिला एवं बाल विकास विभाग संभालेंगी.

शिवसेना के एडवोकेट आशीष जायसवाल को वित्त एवं योजना, कृषि राहत एवं पुनर्वास, कानून एवं न्यायपालिका, श्रम जैसे विभाग दिए गए हैं. शिवसेना के योगेश कदम गृह (शहरी), राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, खाद्य एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री हैं.

एनसीपी के इंद्रनील नाइक उद्योग, लोक निर्माण, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास, पर्यटन, मृदा एवं जल संरक्षण राज्य मंत्री हैं.

बताया जाता है कि मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा इस शर्त के साथ किया गया है कि उनका कार्यकाल ढाई साल का होगा. आगे उनका मंत्री बने रहना समीक्षा पर निर्भर करेगा. क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन में कई लोग ये मानते हैं कि समीक्षा से मंत्रियों की जवाबदेही तय होगी और उन पर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव बनेगा. वहीं, बीच में बदलाव की बात कहने से उन विधायकों को भी उम्मीद मिलेगी, जिनका नाम इस मंत्रिमंडल में नहीं है.

वीडियो: सामने आई महाराष्ट्र कैबिनेट, 39 मंत्रियों में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी का कोटा कितना?