The Lallantop

समय रैना को पुलिस ने चेतावनी के साथ भेजा दूसरा समन, पता है पहले का क्या जवाब मिला था?

India’s Got Latent: पुलिस ने समय रैना की ओर से किए गए अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है. और उन्हें दूसरा समन जारी कर 17 फरवरी को उनके समक्ष उपस्थित होने को कहा है.

post-main-image
मुंबई पुलिस ने अपूर्व मखीजा सहित सात लोगों के बयान दर्ज किए हैं. जबकि रणवीर अलाहाबादिया एक या दो दिन में उनके सामने पेश होंगे. (फोटो- X)

India’s Got Latent को लेकर शुरू हुई कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़े मामले में शो के मेन होस्ट समय रैना को महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने दूसरा समन भेजा है. साइबर पुलिस ने रैना को मामले की जांच में शामिल होने के लिए और वक्त देने से इनकार कर दिया है. पुलिस ने समय रैना को 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है.

रैना हैं कहां?

साइबर पुलिस के एक सूत्र ने 13 फरवरी को बताया कि समय रैना के वकील ने साइबर पुलिस से अपने मुवक्किल के लिए और समय मांगा था. ऐसा इसलिए क्योंकि रैना फिलहाल विदेश टूर पर हैं. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने समय रैना की ओर से किए गए अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है. और उन्हें दूसरा समन जारी कर 17 फरवरी को उनके समक्ष उपस्थित होने को कहा है.

India’s Got Latent के एक एपिसोड में रणवीर अलाहाबादिया द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के बाद साइबर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. पुलिस ने रैना, अलाहाबादिया, अपूर्व मखीजा और अन्य कलाकारों, कॉमेडियंस, कॉन्टेंट क्रिएटर्स, यूट्यूबर्स, प्रतिभागियों और रैना के शो के आयोजकों को मामले में नामजद करने के बाद उन्हें तलब किया है.

मामले में अभी तक कोई भी आरोपी साइबर पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ है. हालांकि उनमें से कुछ के वकीलों ने पुलिस से संपर्क किया है. पुलिस ने यूट्यूब से रैना के शो के सभी एपिसोड हटाने का अनुरोध किया है, जिनमें आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, 12 फरवरी को समय रैना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर जानकारी दी थी कि उन्होंने शो के सारे एपिसोड हटा दिए हैं. रैना ने ये भी कहा था कि वो जांच एजेंसियों की पड़ताल में पूरी तरह से सहयोग करेंगे.

अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि मुंबई पुलिस ने अपूर्व मखीजा सहित सात लोगों के बयान दर्ज किए हैं. जबकि रणवीर अलाहाबादिया एक या दो दिन में उनके सामने पेश होंगे. इस मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने 40 से ज़्यादा लोगों को तलब किया था और उन्हें मामले की जांच में शामिल होने के लिए कहा था. इन 40 लोगों में शो के पिछले एपिसोड के प्रतिभागी और जज भी शामिल थे.

मखीजा और चंचलानी ने क्या बताया?

12 फरवरी को मुंबई पुलिस ने शो को लेकर हुए विवाद की जांच के लिए अपूर्व मखीजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी को बुलाया था. पुलिस को दिए अपने बयान में दोनों ने कहा कि ये शो स्क्रिप्टेड नहीं है. ANI ने पूरे मामले में मुंबई पुलिस का बयान छापा. पुलिस को दी गई जानकारी में दोनों ने बताया,

“शो में जजों और कंटेस्टेंट्स को खुलकर बात करने के लिए कहा जाता है. इंडियाज गॉट लेटेंट शो में जजों को कोई पेमेंट नहीं किया जाता है. हालांकि, जजों को शो का कॉन्टेंट अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की आजादी होती है. इस शो में बतौर दर्शक हिस्सा लेने के लिए टिकट खरीदना पड़ता है. और टिकट बिक्री से जो पैसे आते हैं, वो शो के विजेता को दिए जाते हैं.”

विवाद के पीछे ये बयान

'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर अलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या हमेशा के लिए इसे रोकने के लिए एक बार इसमें शामिल होना चाहेंगे?" इस सेगमेंट की क्लिप वायरल हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों के बीच आक्रोश फैल गया. अलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर कई लोगों और संगठनों से मिली शिकायतों की मुंबई पुलिस जांच कर रही है.

वीडियो: Samay Raina, Ranveer Allahbadia के बाद Kapil Sharma किस वीडियो की वजह से ट्रेंड में हैं?